शहीद शिव सिदार के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे जिलामंत्री महेश साहू |

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शहीद शिव सिदार के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे जिलामंत्री महेश साह
शहीद शिव सिदार के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे जिलामंत्री महेश साहू
खरसिया- आज दिनाँक 18 अक्टूबर को ग्राम तिलगी पुसौर में शहीद शिव कुमार सिदार का पुण्यतिथि श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया शहीद शिव सिदार के पिता दुखु राम सिदार ने बड़े ही आत्मीय भाव के साथ अपने सहीद पुत्र के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने ईष्ट मित्रो,सगे संबंधी,परिजनों व अधिकारी कर्मचारियों को पूरे सम्मान के साथ आमंत्रित किया ।आगंतुक स्नेहीजनों जिसमें मुख्य रूप से जनपद पंचायत के सी.ई,ओ.नितेश उपाध्याय एवं पुसौर थाना प्रभारी गौरी शंकर दुबे ,प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व भाजपा जिलामंत्री महेश साहू खरसिया, साथ में पश्चिम मंडल अध्यक्ष लोचन पटेल , चपले मंडल अध्यक्ष परुषोत्तम पटैल,विद्यानंद प्रधान मंडल महामंत्री,डोल नारायण गुप्ता उपाध्यक्ष,राजकुमार छत्तर पूर्व मंडल अध्यक्ष, यशवंत प्रधान, कोषाध्यक्ष, कुंजराम प्रधान, तिलगी सरपंच तेज राम सिदार, युवा नेता हंसु अग्रवाल,परखित डनसेना मंडल जोबी महामंत्री दिनेश पटेल चपले मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष,नवल कनेर,जय प्रकाश डनसेना संयोजक आई टी सेल खरसिया, नूतन पटेल सदस्य कार्यसमिति मंडल महका,अरुण डनसेना,संजय साहू, सहित परिवार के सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धाजलि अर्पित किये|

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space