धरना स्थल पर पहुंचे सचिव और पंचायत स्पेक्टर आंदोलनकारियों को समझाने एवं मामले की जांच का दिया आश्वासन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*धरना स्थल पर पहुंचे सचिव और पंचायत स्पेक्टर आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की और जांच का आश्वासन दिया*
चंद्रशेखरपुर :- रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ जनपद का ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर (ऐडु) में ग्रामीणों ने पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितता को देखते हुए पंचायत को घेरते हुए तीन दिनों से लगातार पंचायत के सामने ग्रामवासी तंबू डालकर डेरा जमाकर दिन तो दिन रातो को भी बैठे हुए हैं मगर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या संबंधित कर्मचारी उनसे संपर्क व कोई सुध लेने नही आये थे।
ग्रामीणों के दिन व रात इसतरह पंचायत के सामने तम्बू लगाकर आंदोलन करना क्षेत्र में बहुत बड़ी बात है कि लोग अब खुलकर भी सामने आने लगे है अपने हितों के लिए यही सबको देखते व सुनते हुए शुक्रवार को ग्राम सचिव नीरज राठिया और पंचायत इंस्पेक्टर डनसेना दोनों आकर आंदोलनकारियों से मिले और बताया कि जनपद सीईओ ने एक जांच टीम गठित की है जो 20 तारीख को ग्राम पंचायत चंद्रसेखरपुर में आकर समस्त लेखा-जोखा और निर्माण कार्य में अनियमितता की जांच करेगी। परंतु धरने पर बैठे नवल राठिया ने उनसे साफ-साफ कहा , यदि आपको जांच करनी है तो आज या कल से क्यों नहीं……? और यह भी कहा कि आप जांच प्रक्रिया चालू कीजिए हम धरना खत्म कर देंगे , साथ यह भी कहा कि जांच समिति में कोई प्रशासनिक अधिकारी भी होना चाहिए जांच अधिकारी धर्मजयगढ़ जनपद से ना होकर के जिला स्तर से हो।
ग्रामवासियों ने पंचायत सचिव नीरज राठिया को कहा कि आप सरपंच महोदय को भी हमसे मिलने को कहे मगर सरपंच महोदया हम से मिलने को तैयार तक नहीं है ना जाने सरपंच महोदया को ऐसा कौन सा डर है जो अपने ही जनता जिन्होंने उन्हें जिताया है उनके सामने आकर अपनी बात रखने और अपनी पक्ष रखने में गंभीर नहीं नजर आ रही है।
अधिकारियों से चर्चा के दौरान नवल राठिया ने कहा कि यदि जनपद सीईओ श्रीआज्ञामणि पटेल आकर जांच का आश्वासन दें कि हम पंचायत के सभी कार्यों को और समस्त आय-व्यय का जांच करवाएंगे तो हम अनशन से उठ जाएंग नही तो हम चौथे दिन से भुखहड़ताल कर अनशन में बैठ जाएंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space