बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की अर्थी को दिया कंधा..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की अर्थी को दिया कंधा
डभरा/ जाजगीर चाम्पा
सामाजिक रूढिय़ों को तोड़ जांजगीर-चाम्पा के नगर पंचायत डभरा की चार बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया है। चारों बेटियों ने अपने पिता के निधन होने पर अर्थी को कंधा देकर उनकी इच्छा को भी पूरी किया है। इन चारों बेटियों द्वारा अर्थी को कंधा देने का विषय नगर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं समाज में बेटा-बेटी के अंतर की मानसिकता को भी इन्होंने दूर किया है।
*पिता के निधन पर चारों बेटियों पर आई जिम्मेदारी*
दरअसल नगर पंचायत डभरा के वार्ड 2 घोघरी रोड पर 75 वर्षीय कन्हाई दास वैष्णव अपने 4 बेटियों के साथ रहते थे। वहीं कन्हाई दास पिछले कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके बाद बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। पिता के निधन पर चारो बेटियों के ऊपर जिम्मेदारी का भार आ गया। जिसके बाद नगर में पिता की अर्थी को कंधा देने की चर्चा शुरू हो गई। इसी दौरान चारों बेटियों ने कहा कि पिता की अर्थी को हम कंधा देगे। बेटी सीता वैष्णव ने बताया कि उनके पिता हम चारों को बेटा मानते थे। साथ ही बीमारी के दौरान उन्होंने कहा था कि आप चारों मिलकर ही मेरा अंतिम संस्कार करना। पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए अर्थी को मोक्षधाम तक लेकर गए।
*समाज से की यह अपील*
पिता के निधन से बेटियों को गहरा सदमा लगा है। लेकिन गर्व और फक्र इस बात का है कि उन्होंने बेटे होने का फर्ज भी अदा किया है। सीता वैष्णव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज में बेटे-बेटी के अंतर को दूर करना होगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space