राजस्थान को 13 रन से हराकर दिल्ली कैपिटल्स IPL 2020 की अंक तालिका में टॉप पर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
राजस्थान को 13 रन से हराकर दिल्ली कैपिटल्स IPL 2020 की अंक तालिका में टॉप पर

शिखर धवन की शानदार कप्तानी : राजस्थान रॉयल्स की पारी में चोट की वजह से कप्तान श्रेयस अय्यर डक आउट में नजर आए। इतने बड़े मैच में कप्तानी का दायित्व शिखर धवन ने बखूबी निभाया। उन्होंने अच्छे चेंज किए और अंतिम ओवर स्टोइनिस जैसे अनुभवी गेंदबाज से डलवाने के बजाए पहला मैच खेल रहे तुषार देशपांडे से डलवाया। तुषार ने उम्दा गेंदबाजी करके 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए और दिल्ली को जश्न मनाने का मौका दे दिया।
17 ओवर में राजस्थान का स्कोर 133/5 : 17 ओवर में राजस्थान ने 5 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। राजस्थान को 3 में से 2 मैच जिताने वाले राहुल तेवतिया अभी भी मैदान पर हैं जबकि दूसरा छोर रॉबिन उथप्पा ने संभाल रखा है। राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है। उथप्पा 32 और तेवतिया 8 रन पर नाबाद हैं।
मैच बेहद रोमांचक स्थिति में : राजस्थान और दिल्ली का मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। राजस्थान को जीत के लिए 36 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है और 5 विकेट आउट होने शेष हैं। रॉबिन उथप्पा 23 और राहुल तेवतिया 0 पर नाबाद हैं। राजस्थान ने पांचवां विकेट रियान पराग (1) का गंवाया जो दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। जब रियान 13.2 ओवर में पैवेलियन लौटे, तब राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 110 रन था। 14 ओवर के खत्म होने पर स्कोर है 114/5।
राजस्थान को 2 बड़े सदमे : पहले बेन स्टोक्स (41) और उसके बाद संजू सैमसन (25) के आउट होने से राजस्थान को 2 बड़े झटके लगे हैं। तुषार ने दिल्ली को बड़ा विकेट स्टोक्स का 10.2 ओवर में उस वक्त दिलाया, जब स्कोर 86 रन था। इसके बाद 11.4 ओवर में 97 के कुल स्कोर पर अक्षर पटेल ने संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया।
दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 161 रन : दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं। 160 के ऊपर का लक्ष्य सिर्फ एक बार यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हासिल किया है। राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने 57 और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली।
आखिरी 2 ओवर में दिल्ली ने 3 विकेट गंवाए : दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19वें और 20वें ओवर में 3 विकेट खोए। जोफ्रा के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टोइनिस (18) छक्का लगाने के प्रयास में राहुल तेवतिया के हाथों लपके गए। जयदेव उनादकट के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी (14) को जोफ्रा आर्चर ने कैच किया जबकि अंतिम गेंद पर अक्षर पटेल (7) कार्तिक त्यागी के हाथों लपके गए।

दिल्ली को तीसरा बड़ा झटका, धवन आउट : 11.4 ओवर में दिल्ली का तीसरा विकेट 95 के स्कोर पर शिखर धवन का गिरा। श्रेयस गोपाल ने धवन को कार्तिक त्यागी के हाथों कैच करवाया। धवन ने 33 गेंदों पर 6 चौकों व 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। दिल्ली 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 104 रन बना चुका है। श्रेयस अय्यर 36 और मार्कस स्टोइनिस 2 रन पर नाबाद हैं।
शिखर धवन का अर्धशतक : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद अर्धशतक जड़कर दिल्ली को राहत दी है। धवन ने 30 गेंदों पर 6 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए हैं जबकि श्रेयस अय्यर 28 रनों पर नाबाद हैं। 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट खोकर 86 रन।
शिखर ने दबाव हटाया : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का विकेट धीमा है और यहां बल्लेबाजी करना सबसे चुनौतीपूर्ण है। हालांकि शिखर धवन दबाव को हटाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। 8 ओवर में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर 61 रन बनाए हैं। शिखर धवन 38 और श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
दिल्ली की बेहद खराब शुरुआत, 2 विकेट गंवाए : दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और 3 ओवर के भीतर ही उसने 2 कीमती विकेट गंवा दिए। जोफ्रा आर्चर की पहले ओवर की पहली ही तूफानी गेंद ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के डंडे बिखेर दिए। दिल्ली इस झटके से उबरा भी नहीं था कि तीसरे ओवर में जोफ्रा ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी पैवेलियन भेज दिया। 3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 12/2। शिखर धवन 6 और श्रेयस अय्यर 1 रन पर नाबाद।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space