Gold Price: दिवाली से कुछ दिन पहले सर्राफा में लौटी रौनक, सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए नई कीमत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Gold Price: दिवाली से कुछ दिन पहले सर्राफा में लौटी रौनक, सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए नई कीमत
नई दिल्ली. त्योहारी सीजन जैसे-जैसे पास आ रहा है, सोना-चांदी खरीदारों को भी खुशखबरी मिलती जा रही है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी डॉलर में आई तेजी की वजह से सोने के दाम गिरकर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए।
जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला। मंगलवार को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 0.55% गिरकर 50,826 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह से चांदी वायदा 1.2% गिरकर 62,343 प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोने और चांदी दोनों धातुओं में पिछले सत्र में गिरावट दर्ज की गई थी। ऊपरी स्तर से अब तक सोना 5374 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं बात की जाए विदेशी बाजार की तो विदेशी बाजार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1919.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी का भाव 0.4 फीसदी गिरकर 25.02 डॉलर प्रति औंस पर था।
भारतीय घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में काफी कमी देखी जा रही है। जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सर्राफा बाजार में रौनक लौटती जा रही है। मंगलवार को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम 49550 रहा, सोमवार को यह 49800 रहा था। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम 54080 रहा, सोमवार को यह भाव 54330 रुपए रहा। इस तरह सोने की कीमतें लगातार कम होती दिखाई दे रही हैं।
वहीं चादी की बात की जाए तो मंगलवार को 10 ग्राम चांदी की कीमत 626 रुपए रही, सोमवार को यह कीमत 638 रुपए रही थी। इस तरह चांदी की कीमतें भी कम होने से खरीदारों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी है। कोरोना वायरस के प्रभाव से जूझ रहे बाजार को इन कीमतों से उम्मीद की किरण जगी है। देखना यह होगा कि खरीदार बाजारों की तरफ कितना रुख करते हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space