अयोध्या में भूमि पूजन के बाद मिला 100 करोड़ से ज्यादा दान, रोपवे की तैयारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अयोध्या में भूमि पूजन के बाद मिला 100 करोड़ से ज्यादा दान, रोपवे की तैयारी
अयोध्या। अयोध्या में 5 अगस्त को हुए भूमि पूजन समारोह के बाद से अब तक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 100 करोड़ रुपए से अधिक का चंदा प्राप्त हुआ है।
अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता प्रदान करने के लिहाज से रोपवे बनवाने के लिए अधिकारी यूरोप की कुछ कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।
अयोध्या नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह ने कहा, कि रोपवे का एक छोर मंदिर परिसर में या पास की किसी जगह में होगा वहीं दूसरा बिंदु श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से शहर में किसी उचित स्थान पर होगा। हम दूसरे बिंदु के लिए जल्द उचित स्थान तलाश लेंगे।
राम जन्मभूमि न्याय के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बैंक खातों में जमा हुई 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि के अलावा उसे विदेशी मुद्रा में भी दान मिला है जिसका अभी विनिमय नहीं हुआ है। इसके अलावा 200 किलोग्राम चांदी और अन्य बहुमूल्य धातु मिली हैं।
गुप्ता ने कहा कि मंदिर निर्माण की गति बढ़ गई है और तीन किलोमीटर दूर कार्यशाला से तराशे गए पत्थर मंदिर परिसर में लाये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार से तीन क्रेनों, दस ट्रकों की मदद से पत्थर लाने का काम शुरू कर दिया गया और इस काम में 50 श्रमिक लगे हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space