Rip Paswan: ऐसी थी राम विलास पासवान की पर्सनल लाइफ, हुआ था बाल विवाह

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Rip Paswan: ऐसी थी राम विलास पासवान की पर्सनल लाइफ, हुआ था बाल विवाह

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के संस्थापक राम विलास पासवान का लंबी बीमारी के चलते गुरुवार शाम निधन हो गया। राम विलास पासवान की मौत के बाद राजनीतिक गलियारे में सन्नाटा छा गया। दिनभर उन्हें नेता-अभिनेता व अन्य लोग अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि देते नजर आए। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके योगदान को याद कर निधन पर दुख जताया है। पासवान का जीवन बहुत संघर्षशील रहा, राजनीति को माध्यम बनाकर उन्होंने जा पहचान बनाई व किसी मिसाल से कम नहीं है। उनकी पर्सनल लाइफ के किस्से भी जानने लायक हैं। राम विलास पासवान ने दो शादियां की थीं। 5 जुलाई 1946 को जन्मे पासवान की पहली शादी मात्र 14 साल की उम्र में राजकुमकुमारी देवी से हुई थी। हालांकि उन्होंने राजकुमारी देवी को 1981 में तलाक दे दिया था और इसकी वजह थीं रीना शर्मा।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के मुताबिक रीना शर्मा एयरहोस्टेस थीं। कहते हैं कि रीना शर्मा से रामविलास की मुलाक़ात एक हवाई सफर के दौरान हुई थी। पहली ही मुलाकात में रामविलास रीना से प्रभावित हो गए थे। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ती गईं। पासवान ठेठ बिहारी और रीना शर्मा एक पंजाबी लड़की थीं। पहली पत्नी को तलाक देकर पासवान ने 1983 में रीना से शादी कर ली। काफी समय तक लोगों को इस बारे में नहीं पता था। पासवान ने भी कभी सार्वजनिक रूप से अपनी प्रेम कहानी और फैमिली मैटर को उजागर नहीं किया। रीना से चिराग के रूप में एक बेटा और एक बेटी है। रीना शर्मा दिल्ली में रहती हैं।
राजकुमारी देवी को तलाक देने का मसला राजनीतिक रूप से विवाद में आया था। पासवान ने 2014 में पहली बार खुलासा किया था कि उन्होंने राजकुमारी देवी को 1981 में तलाक दे दिया था। दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में तब महागठबंधन में शामिल जेडीयू ने उनकी वैवाहिक स्थिति को लेकर नामांकन को लेकर चुनौती दी थी।
हलफनामे में पहली पत्नी राजकुमारी देवी का जिक्र नहीं था। राजकुमारी देवी वैसे आज भी रामविलास पासवान के पैतृक गांव में रहती हैं। उनकी दो बेटियां हैं और दोनों की शादी हो चुकी है। साधारण दलित परिवार में जन्में पासवान हाजीपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space