सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द मिलेंगे एम्बुलेंस व एक्स-रे मशीन-कलेक्टर श्री भीम सिंह रेनोवेशन के लिये स्वीकृत की गई है राशि
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द मिलेंगे एम्बुलेंस व एक्स-रे मशीन-कलेक्टर श्री भीम सिंह
रेनोवेशन के लिये स्वीकृत की गई है राशि
रायगढ़, 9 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रेनोवेसन के लिये 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है तथा शीघ्र ही यहां दो एम्बुलेंस तथा एक्स-रे मशीन उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान उन्होंने एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया और वहां रह रहे बच्चों की देखभाल के लिये पूरी व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि डाईट चार्ट बनाकर बच्चों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार दिया जाये तथा सभी जानकारी अनिवार्यत: पंजियों में संधारित की जाये। बच्चों के लिये खिलौने भी रखे जाये जिससे उनका मन वहां लगा रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में बेड सीट, तकिया कव्हर के नियमित सफाई करने, शौचालय में यदि लिकेज है तो उसे ठीक कराने व छतो में सीपेज की समस्या हो तो उसे रिनोवेशन के दौरान ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने डिलीवरी वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा वहां प्रतिमाह होने वाले प्रसव की जानकारी ली। ओपीडी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों के लिये कोविड प्रोटोकाल के तहत सोशल डिस्टेसिंग के साथ वेटिंग एरिया बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में सभी चिकित्सकों से संवाद कर प्रतिदिन ओपीडी संख्या की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमओ कार्यालय तथा वहां सेंपल कलेक्टशन सेंटर का भी जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल वेस्ट के उचित निपटान की सलाह दी।
कोसीर में 10 बिस्तर अस्पताल होगा शुरू
कलेक्टर श्री सिंह ने कोसीर के स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया और वहां काफी समय से बनकर तैयार 10 बिस्तर अस्पताल भवन को देखा और उसे रेनोवेट कराकर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश बीएमओ को दिये तथा वहां की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुये सारंगढ़ अस्पताल से एक एमबीबीएस चिकित्सक को तत्काल पदस्थ करने के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों की मांग पर वहां मर्चुरी के लिये भवन का प्रपोजल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष तथा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जनपद उपाध्यक्ष श्री गनपत जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space