धान खरीदी की लचर व्यवस्था को लेकर भाजपाइयों ने दिया धरना..राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
धान खरीदी की लचर व्यवस्था को लेकर भाजपाइयों ने दिया धरना
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मांगी ईमानदार और सुचारू व्यवस्था
खरसिया। छत्तीसगढ़ सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने बुधवार को धान खरीदी में इमानदारी और सुचारू व्यवस्था हेतु शासन को निर्देशित करने बाबत राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरधर गुप्ता, गोपाल शर्मा, जिला भाजपा मंत्री महेश साहू, नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, महका मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, जोबीमंडल अध्यक्ष कन्हैया राठिया, चपले मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, महामंत्री अर्जुन डनसेना, जयप्रकाश डनसेना, योगेंद्र सिंह राजपूत, छेदू राठिया, अमरनाथ, खेम साहू, गुलाब गवेल, नवल कनेर, रविंद्र गवेल, मोहन गवेल, नूतन पटेल धनुर्जय चौधरी, शशिकांत राठौर, कमल गवेल , रामनारायण पटेल, मोहन निषाद, विद्या राठिया, पिंटू जायसवाल, रतन अग्रवाल, उमाशंकर पटेल, जगत पटेल आदि भाजपा नेताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए धान खरीदी में हो रही अनियमितताओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
▪️
ज्ञापन के माध्यम से की गई यह मांगें
नए कृषि कानून में यह तय किया गया है कि किसानों को उनकी उपज का मूल्य 3 दिनों के भीतर में जाए। वही अब तक छत्तीसगढ़ के किसानों को पिछली फसल का पूरा मूल्य भी अदा नहीं किया गया है। ऐसे में धान की कुल राशि एकमुश्त देने, प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदने, 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू करने, 2 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान शीघ्र किए जाने, धान का रकबा कम करने की कवायद को बंद करने, भंडारण परिवहन के नाम पर किसानों की प्रताड़ना को बंद करने तथा पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने बाबत 7 प्रमुख मांगें किसानों के हित को लेकर भाजपा द्वारा की गई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space