अमृत तिर्की हमारे कांग्रेस पार्टी से नहीं : युवा नेता रोहित तिर्की
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अमृत तिर्की हमारे कांग्रेस पार्टी से नहीं : युवा नेता रोहित तिर्की
*रेप काण्ड में दोषी है ,तो मिलनी चाहिए सख्त सजा
असलम आलम खान धरमजयगढ़
युवा कांग्रेस जिला सचिव एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड जिला संयोजक रोहित तिर्की ने कहा अभी हाल ही में घृणित अपराध नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तार हुए अमृत तिर्की हमारे कांग्रेस पार्टी से नहीं हैं न ही उनका हमारे पार्टी से कोई लेना देना हैं।
बीते लोकसभा चुनाव में अमृत तिर्की ने प्रगति सील समाजवादी पार्टी से इलेक्शन लड़ा था. अमृत तिर्की प्रगति सील समाजवादी पार्टी का सदस्य हैं.युवा नेता रोहित ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा है कांग्रेस पार्टी का नाम लिख कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश न करें.बकौल रोहित तिर्की अगर अमृत तिर्की रेप कांड में दोषी है, तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए,अपराधी को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space