मामले का हुआ खुलासा नाबालिग बालिका से अमृत तिर्की ने ही किया रेप..जेल दाखिल
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मामले का हुआ खुलासा नाबालिग बालिका से अमृत तिर्की ने ही किया रेप
अमृत तिर्की ने अपने गुनाह छिपाने दबाव पूर्वक जबरन बालिका से निर्दोष दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था रेप का मामला
पीडित बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी,व चाइल्ड लाइन के पास तिर्की की खोली पोल….
कापू पुलिस ने अपराधी अमृत तिर्की को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
असलम आलम खान धरमजयगढ़ पर्दाफ़ाश ब्यूरो हेड
बीते माह तारीख 04.08.2020 को अमृत तिर्की निवासी तेजपुर, धरमजयगढ़ अपने परिचित नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के साथ लेकर थाना धरमजयगढ़ आया । जहां बालिका द्वारा कापू थानाक्षेत्र अन्तर्गत उसके परिचित के घर में दो युवकों द्वारा दिनांक 17 एवं को रात्रि में अकेले पाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करायी । मामला महिला संबंधी होने पर तत्काल थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा पीडिता द्वारा बताये गये दोनों आरोपियों के विरूद्ध नामजद अपराध बिना नम्बरी कायम कर मूल घटनास्थल थाना कापू का होने से अग्रिम जांच हेतु थाना कापू भेजा गया ।
जहाँ थाना प्रभारी कापू द्वारा नम्बरी अपराध क्रमांक 50/2020 धारा 376, 376-D IPC 4, 6 Pocso Act पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया ।
प्रारंभिक विवेचना में दुष्कर्म की वारदात बनी बनाई लग रही थी । पीडित बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को एफ.आई.आर. से अलग अन्य व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने की जानकारी दी । बालिका की मनोस्थिति देखते हुए थाना प्रभारी कापू द्वारा कॉउसिलिंग के लिये बालिका को बाल सदन रायगढ़ भेजे, जहां करीब 6-7 दिन रहने के बाद बाल सदन की कॉउंसलर उसकी कॉउसलिंग की । बालिका आप बीती बताई कि अमृत तिर्की उसके साथ दुष्कर्म किया था । उसी ने दबाव पूर्वक गांव के दो अन्य लड़कों के खिलाफ रेप का एफ.आई.आर दर्ज कराने को कहने पर दर्ज करायी । उसके बाद पुन: बालिका का न्यायालय एवं महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया, जहां बालिका ने अमृत तिर्की की करतुत को उजागर की । कापू पुलिस द्वारा आरोपी अमृत तिर्की पिता कुंवर साय तिर्की उम्र 45 साल साकिन तेजपुर चौकी रैरूमा थाना धरमजयगढ़ को घृणित अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space