जिले के सभी गांवों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हो-कलेक्टर श्री भीम सिंह कलेक्टर ने चारों मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के पदाधिकारियों की ली बैठक
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिले के सभी गांवों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध हो-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कलेक्टर ने चारों मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के पदाधिकारियों की ली बैठक
रायगढ़, 6 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज अपने कक्ष में जिले में मोबाइल संचार सेवा प्रदान करने वाली बीएसएनएल, जियो, एयरटेल और आइडिया कंपनी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर जिले के पूरे ग्रामीण क्षेत्र को मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के बरमकेला, सारंगढ़, घरघोड़ा क्षेत्र के बहुत से ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। वर्तमान समय में मोबाइल सभी व्यक्तियों के लाइफ स्टाइल का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इसके बिना हम एक पल नहीं रह सकते और पिछले 6-7 महीनों के कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को मोबाइल सेवा के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिले में एक लाख 94 हजार बच्चे स्कूलों में पढ़ते है। जिन क्षेत्रों में मोबाइल सुविधा नहीं है वहां के बच्चे इस ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे है यह चिंताजनक स्थिति है। कलेक्टर श्री सिंह ने मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों से रायगढ़ जिले में स्थापित पृथक-पृथक मोबाइल टॉवरों की संख्या ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग दर्शाते हुये विवरण मैप तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये और कितने मोबाइल टावर कब से बंद है या खराब है यह भी बतावें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर लगाने के बाद ही शहरी क्षेत्रों में टावर लगाने की अनुमति प्रदान की जायेगी और ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की कनेक्टिविटी का आकलन किया जायेगा। सामान्यत: शहरी क्षेत्र में सभी मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का नेटवर्क उपलब्ध है परंतु कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में किसी कंपनी का नेटवर्क नहीं है। यह असमानता नहीं होनी चाहिये। शासन की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क को बढ़ावा दिया जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने चारों कंपनियों के द्वारा आगामी दिनों के विस्तार प्लान की जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों ने जानकारी दी कि रायगढ़ जिले में जियो के 635 मोबाइल टावर, बीएसएनएल के 127, आइडिया के 150 और एयरटेल के 181 मोबाइल टावर है। कुछ मोबाइल टावर एक दूसरे कंपनी द्वारा शेयर भी किया जाता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space