दबंग पुलिस अफसर छाल थानाप्रभारी की हथोड़ा मार कार्यवाही 52 पत्तियों के साथ पैसे का दांव लगाते रंगे हाथों 3 को धर दबोचा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दबंग पुलिस अफसर छाल थानाप्रभारी की हथोड़ा मार कार्यवाही*
*52 पत्तियों के साथ पैसे का दांव लगाते रंगे हाथों 3 को धर दबोचा*
*धरमजयगढ़ ब्यूरो हेड असलम खान*
दबंग पुलिस अफसर के रूप में मशहूर विवेक पाटले द्वारा छाल थाना का प्रभार सँभालते ही क्षेत्र में उन्होंने आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में जुआ एक्ट के तहत उनकी एक हथोड़ा मार कार्यवाही प्रकाश में आई है.पुलिस डायरी के अनुसार 5 अक्टूबर 19:15 बजे मुखबिर की सूचना पर छाल थाना अंतर्गत ग्राम बोजिया में 52 पत्ति ताश के साथ रूपये पैसे का दांव लगाते हुए पुलिस की टीम ने 3 ग्रामीणों प्रणाम राठिया उम्र 45 वर्ष ,नारायण महंत उम्र 64 वर्ष सहित अनेन्द्र दास सभी सकिन बोजिया को 2500 (दो हज़ार पांच सौ मात्र )नगदी समेत धरदबोचा.
पकड़े गये तीनो आरोपियों के खिलाफ छाल थाने में अपराध क्रमांक 156/2020 धारा -13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.बाहर कैफ दबंग थानाप्रभारी श्री पाटले ने धरमजयगढ़ मीडिया प्रभारी असलम खान को बताया की उनके रहते अब क्षेत्र में जुआरि ,सटोरियों की खैर नहीं समाज को बर्बादी की दिशा में ले जाने वाले सभी अपराध को रोकना उनका पहला कर्तव्य है.लोगों को अपराध से घृणा करना चाहिए अपराधी से नहीं.समाज से जुर्म का सफाया कर एक अच्छे समाज के निर्माण में पुलिस महती भूमिका होती है.समाज हित में अपना बेहतर कार्य करते रहना हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा.चाहे परिस्थितिया जैसे भी हो मनुष्य को अपना बेस्ट वर्क देना कभी नहीं छोड़ना चाहिए.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space