नवपदस्थ थाना प्रभारी, लेडी सिंघम की टीम की कार्यवाही-52 परियों के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवपदस्थ थाना प्रभारी, लेडी सिंघम की टीम की कार्यवाही*
*धर्मजयगढ़ प्रेमनगर कालोनी में 52 परियों के साथ रंगरलियां मनाते 4 आरोपियों को पकड़ा*
*असलम आलम खान धरमजयगढ़*-स्थानीय पुलिस ने प्रेमनगर कालोनी में 52 पत्तियों के साथ जुवा खेलते हुए 4 आरोपियों को धरदबोचा है.ये कार्यवाही बीती रात्रि की है.
जहाँ मुखबिर की सूचना पर नवपदस्थ थानाप्रभारी अंजना केरकेट्टा के दिशा निर्देश पर धरमजयगढ़ पुलिस ने चार लोगों को 12 सौ रूपये की नकदी के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने चारो के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार प्रेम नगर मेन रोड चौक के पास संदीप सिंह,संभू विश्वास,महेश बाला,संतोष मधु जुआ खेल रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर चारो को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। चारो के खिलाफ जुवा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहरहाल तेज़ तर्रार टीआई अंजना केरकेट्टा द्वारा धरमजयगढ़ थाना का प्रभार सँभालते ही अपराधियों के हाथ पैर फूलने लगे हैं.स्थानीय जनता द्वारा उम्मीद जताई जा रही है की क्षेत्र में अब यहाँ अपराध का ग्राफ घटेगा और मुजरिमो के हौसले ज़रूर पस्त होंगे.क्यूंकि इससे पूर्व सरिया थानाप्रभारी रहते हुए इन्होने वहाँ बहुत अच्छा कार्य किया है.एक बहादुर निडर और लेडी सिंघम के रूप में इनकी पहचान है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space