छत्तीसगढ़ में 1378 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ में 1378 पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स
जानकारी के मुताबिक 682 स्टॉफ नर्स, 298 लैब टेक्नीशियन, 250 वार्ड बॉय/आया, 63 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं 125 स्वच्छता कर्मियों की नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां 3 महीने के लिए की जाएंगी. बाद में राज्य सरकार द्वारा अच्छा काम करने वाले कर्मियों को एक्सटेंशन भी दिया जाएगा.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग में 1378 पदों पर नियुक्तियां करेगा. ये नियुक्तियां प्रदेश के सभी जिलों में की जाएंगी. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा 16000 पदों पर पहले से नियुक्त किए गए स्वास्थ्यकर्मियों को एक्सटेंशन भी दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक 682 स्टॉफ नर्स, 298 लैब टेक्नीशियन, 250 वार्ड बॉय/आया, 63 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं 125 स्वच्छता कर्मियों की नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां 3 महीने के लिए की जाएंगी. बाद में राज्य सरकार द्वारा अच्छा काम करने वाले कर्मियों को एक्सटेंशन भी दिया जाएगा.
आवेदन की अर्हता: Eligibility Criteria
स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय/आया, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और स्वच्छता कर्मियों के पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग अर्हता है. इससे संबंधित पूरा डिटेल्स नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि विभाग द्वारा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
वेतन और भत्ते: Salary and others details
स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय/आया, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और स्वच्छता कर्मियों के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की सैलरी नोटिफिकेशन में दिया जाएगा. साथ ही इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी कोविड-19 राहत कोष से दी जाएगी.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space