नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सुजकी ने नए कलर में धांसू बाइक्स को किया लॉन्च, फर्राटा भरकर जीतेंगी लोगों का दिल, जानें डिटेल – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

सुजकी ने नए कलर में धांसू बाइक्स को किया लॉन्च, फर्राटा भरकर जीतेंगी लोगों का दिल, जानें डिटेल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

सुजकी ने नए कलर में धांसू बाइक्स को किया लॉन्च, फर्राटा भरकर जीतेंगी लोगों का दिल, जानें डिटेल

News

 

नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है। कंपनियां आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए अब हर हथकंडे अपना रही हैं। नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग कर मकसद कंपनियों का यही है कि किसी तरह आर्थिक पहिये को पटरी पर लाया जा सके। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने गुरुवार एक अक्टूबर को अपनी पॉपुलर जिक्सर सीरीज की बाइक्स को नए और आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है और इनकी कीमतों में थोड़ा बदलाव किया है।

सुजुकी कंपनी ने 100 साल पूरे होने के मौके पर जिक्सर सीरीज की बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को नए Triton Blue और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। वहीं सुजुकी जिक्सर 250 को Metallic Triton Blue कलर में लॉन्च किया गया है। सुजुकी ने जिक्सर एसएफ और जिक्सर सेगमेंट को भी नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है और ये हैं Pearl Mira Red और Metallic Triton Blue। ये सभी बाइक्स अब नए कलर ऑप्शंस के साथ ही पहले से मौजूद कलर ऑप्शंस के साथ बिकेंगी। सुजुकी ने जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के प्राइस में भी बढ़ोतरी की है। जिक्सर सीरीज की इन बाइक्स के ग्राफिक्स में भी बदलाव हुआ है, जिससे इनका लुक्स बेहतर हो गया है.

नए कलर ऑप्शंस में लॉन्च सुजुकी जिक्सर नेक्ड सेगमेंट की कीम में 560 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली नेक्ड सुजुकी जिक्सर अब 1,14,500 रुपये में बिकेगी। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और पर्ल मीरा रेड कलर ऑप्शन वाली सुजुकी जिक्सर एसएफ सेगमेंट की बाइक्स में 1,030 की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद उसकी कीमत अब 1,24,970 रुपये हो गई है। अब जिक्सर एसएफ की कीमत जिक्सर मोटोजीपी वैरिएंट इतनी हो गई है। मेटालिक मैटल ब्लैक और मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू रंगों में उपलब्ध जिक्सर 250 की कीमत 1,65,44 रुपये है। वहीं मेटालिक मैटल ब्लैक, मेटालिक ट्रिटॉन ब्लू और ट्रिटॉल ब्लू/सिल्वर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1,76,140 रुपये है। ये कीमतें दिल्ली स्थित एक्स शो रूम की हैं।

– जानें खासियत

सुजुकी जिक्सर सीरीज की बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो सुजुकी जिक्सर SF 250 और जिक्सर 250 सुजुकी ऑयल कुलिंग सिस्टम टेक्नॉलजी पर डेवलप की गई है, जो कि 249 सीसी की बाइक है। इन दोनों बाइक में सिंगल सिलिंडर SOHC इंजन लगा है, जो 26.1 एचपी पावर और 22.2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों बाइक्स में 6 स्पीडमैनुअल  गियरबॉक्स और डुअल चैनल एबीएस है। वहीं नेक्ड जिक्सर सेगमेंट 155 सीसी की बाइक है, जो कि एयर कुल्ड फ्लूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है और यह 13.4 एचपी पावर और 13.8 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। नेक्ड जिक्सर 5 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। इसके साथ ही इन सभी सेगमेंट में फुल एलईडी हेडलेंप और टेल लेंप समेत अन्य फीचर्स हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed