कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की साधारण सभा की बैठक संपन्न कलेक्टर ने योजना शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की साधारण सभा की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने योजना शीघ्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश
रायगढ़, 1 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह की अध्यक्षता में आज उनके कक्ष में रायगढ़ अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पूर्व में स्वीकृत 2 नग एमएमयू को बढ़ाकर 4 एमएमयू प्रथम चरण में चलाए जाने एवं शहर के विभिन्न हिस्सों में एमएमयू के रूट चार्ट समय सारणी, दवाइयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा योजना को अति शीघ्र चालू किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का मुख्य उद्देश्य सभी आम नागरिकों को खासकर स्लम एवं घनी बस्तियों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उनके घर के नजदीक मुहैया कराएं जाना है। उक्त बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ श्री आशुतोष पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी सहित नगर निगम रायगढ़ के अधिकारी मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space