मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिये शासन के निर्देशानुसार जमीन उपलब्ध करायें-कलेक्टर श्री भीम सिंह
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल के लिये शासन के निर्देशानुसार जमीन उपलब्ध करायें-कलेक्टर श्री भीम सिंह
रायगढ़, 1 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज अपने कक्ष में आयुक्त नगर निगम श्री आशुतोष पाण्डेय और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक लेकर जिले के मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल किये जाने हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
रायगढ़ शहरी क्षेत्र तथा जिले के सभी विकासखण्डों में संचालित शासकीय तथा निजी अस्पतालों से निकलने वाली वेस्ट सामग्री (कचरा)एकत्र कर उसे एडवांस मशीनों के माध्यम से साइंटिफिक तरीके से निस्तारण (डिस्पोजल)किया जायेगा इसके लिये पूंजीपथरा क्षेत्र में एक एकड़ जमीन चिन्हांकित की गई है। जिसे स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया जाना है। मेडिकल वेस्ट को निस्तारण के लिये सेन्ट्रल एनवायरमेन्टल क्लीयरेंस के बाद मेडिकल वेस्ट संयंत्र स्थापित हो सकेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space