नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , IPL 2020 Score : मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

IPL 2020 Score : मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

IPL 2020 Score : मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को एकतरफा मुकाबले में 48 रनों से हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा के अर्धशतक (70) के बाद कीरोन पोलार्ड (47) और हार्दिक पांड्‍या (30) की आतिशी बल्लेबाजी से मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन पर ही पहुंच पाई।
मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया : जीत के लिए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। मुंबई ने पहले अपने बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर यह मैच 48 रनों से जीत लिया है।

जसप्रीत बुमराह का कहर : पंजाब के सातवें विकेट के रूप में सरफराज और आठवें विकेट के रूप में रवि बिश्नोई आउट हुए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 और राहुल चाहर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। जेम्स पेटिनसन भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 71 रनों की जरूरत : यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब के हाथ से पूरी तरह छूट चुका है। पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में 71 रनों की जरूरत है। 17 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर 6 विकेट खोकर 121 रन। जसप्रीत बुमराह ने जेम्स नीशम (7) का विकेट लेकर पंजाब को छठा झटका दिया। इस समय सरफराज 7 और गौतम 7 रन बनाकर नाबाद हैं।

ग्लेन मैक्सवेल भी पैवेलियन लौटे : ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी आज 11 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बन गए। पंजाब ने 14.5 ओवर में पांचवां विकेट जब गंवाया तब कुल स्कोर 107 रन था।

पंजाब की उम्मीदें टूटी, चौथा विकेट आउट : जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा है, वैसे- वैसे पंजाब की उम्मीदें टूटती जा रही हैं। पंजाब ने चौथा विकेट निलोस पूरन का गंवाया। 27 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाने वाले पूरन को जेम्स पेटिनसन ने डीकॉक के हाथों कैच करवाया। यह विकेट 13.2 ओवरों में 101 रनों के स्कोर पर गिरा। 14 ओवरों में पंजाब का स्कोर 105/4। पंजाब को 36 गेंदों में जीत के लिए 87 रनों की जरूरत।

12 ओवर में पंजाब का स्कोर 94/3 : 12 ओवर की समाप्ति पर किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 विकेट खोकर 94 रन ही बनाए हैं। क्रीज पर निकोलस पूरन 38 और ग्लेन मैक्सवेल 8 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं। पंजाब को जीत के लिए 48 गेंदों में 98 रनों की जरूरत है।

चाहर ने केएल राहुल का विकेट झटका : पंजाब के कप्तान केएल राहुल को 17 रन पर बोल्ड करके राहुल चाहर ने मुंबई के खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी है। पंजाब का तीसरा विकेट 8.1 ओवर में 60 रन पर गिरा। इस वक्त निकलोस पूरन 14 रन पर नाबाद हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल को अपना खाता खोलना बाकी है।

पंजाब को 2 बड़े झटके : 6 ओवर के भीतर ही पंजाब को 2 बड़े झटके लगे हैं। पहले मयंक अग्रवाल 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए और अगले ही ओवर में करुण नायर भी खाता खोलने के पहले ही आउट हो गए। बुमराह ने मयंक अग्रवाल को और हार्दिक पांड्‍या ने करुण नायर को बोल्ड किया। 6.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 42 रन। केएल राहुल 15 और निकोलस पूरन 1 रन पर नाबाद।

मुंबई ने 20 ओवर में बनाए 4 विकेट खोकर 191 रन : मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं। कृष्णप्पा गौतम ने अंतिम ओवर में 25 रन लुटाए जिसकी वजह से मुंबई सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा।

पोलार्ड की तूफानी पारी : पोलार्ड 20 गेंदों पर 47 (3 चौके, 4 छक्के) और हार्दिक पांड्‍या 11 गेंदों पर 30 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर नाबाद रहे। गौतम के अंतिम ओवर में पोलार्ड ने चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 3 छक्के उड़ाए।

पोलार्ड और हार्दिक की धुंआधार बल्लेबाजी : कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्‍या ने मुंबई के स्कोर की तस्वीर ही बदलकर रख दी है। 19 ओवर में मुंबई का स्कोर 4 विकेट खोकर 166 रन। शमी के पिछले ओवर में पोलार्ड ने आखिरी तीन गेंदों पर जबरदस्त चौके जड़े हैं। पोलार्ड 29 और हार्दिक 23 रन पर नाबाद।

मुंबई को बड़ा झटका, रोहित शर्मा आउट : मोहम्मद शमी की गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का कैच नीशम ने लपका। रोहित ने 45 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। मुंबई का चौथा विकेट 124 के कुल स्कोर के रूप में पैवेलियन लौटा। 17 ओवर में मुंबई ने 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए हैं। पोलार्ड 15 और हार्दिक पांड्‍या 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

रोहित शर्मा का तूफानी अर्धशतक : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जमाकर मुंबई इंडियंस के स्कोर को 16 ओवर में 3 विकेट पर 124 तक पहुंचाया। रोहित 44 गेंदों पर 8 चौकों व 3 छक्कों के सहारे 70 और कीरोन पोलार्ड 12 रन पर नाबाद हैं। मुंबई का तीसरा विकेट ईशान किशन (28) का आउट हुआ। ईशान को गौतम ने अपना शिकार बनाया। रोहित और ईशान के बीच तीसरे विकेट की भागीदारी में 62 रन जोड़े गए।

12.1 ओवर में मुंबई का स्कोर : 12.1 ओवरों का खेल हो चुका है और मुंबई ने 2 विकेट खोकर 81 रन ही बनाए हैं। रोहित शर्मा 33 गेंदों पर 6 चौकों के साथ 40 और ईशान किशन 29 गेंदों पर 1 चौके व 1 छक्के के साथ 26 रन पर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की अविजित भागीदारी निभाई जा चुकी है।

मुंबई का दूसरा विकेट आउट : मुंबई ने दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव ‍का विकेट खोया। सूर्यकुमार (10) मोहम्मद शमी के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। 8 ओवर में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 27 और पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 99 रन बनाने वाले ईशान किशन 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पहले ही ओवर में मुंबई का विकेट गिरा : शेल्डन कॉटरेल ने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक (0) के डंडे बिखेरकर मुंबई को पहला झटका तब दिया, जब केवल 1 रन ही बना था। 3 ओवर में मुंबई का स्कोर 1 विकेट पर 19 रन। रोहित शर्मा 9 और सूर्यकुमार यादव 9 रन पर नाबाद हैं।

शेख जायद स्टेडियम दोनों टीमों का घरू मैदान : यह मैच जिस शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा, वह मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का घरू मैदान है। यहीं पर टीमों ने ट्रेनिंग सेशन पूरा किया है। जाहिर है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा विकेट की तासीर से अच्छी तरह वाकिफ होंगे।
शेल्डन कॉटरेल करेंगे नई शुरुआत : किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल पिछले मैच को भूलकर नई शुरुआत करना चाहेंगे, जब राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने उनके 1 ओवर में 5 गगनभेदी छक्के उड़ा दिए थे। इस मैच में कॉटरेल ने 4 ओवर में 53 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए थे।
ईशान किशन और पोलार्ड पर बड़ी जिम्मेदारी : मुंबई इंडियंस के ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में ईशान किशन 1 रन से शतक चूक गए थे जबकि पोलार्ड मैच को टाई करवाने में सफल रहे थे। सुपर ओवर में मुंबई ने यह मैच भले ही गंवा दिया हो लेकिन रोहित की टीम फिलहाल जोश में है और वह वापसी के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाएगी।
अंक तालिका में मुंबई छठे स्थान पर : इस मैच से पहले सर्वाधिक 4 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल-13 की अंक तालिका में छठे स्थान पर चल रही है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब पांचवें स्थान पर है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकलोस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, मोहम्मद शमी, शेल्डर कॉटरेल और रवि बिश्नोई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031