खरसिया : छाल रोड देहजरी के पास पिकअप व ट्रक की जोरदार भिड़ंत..! एक्सिडेंट में 02 जे.ई. सहित 04 बिजली कर्मचारी की मौके पर मौत..!
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खरसिया : छाल रोड देहजरी के पास पिकअप व ट्रक की जोरदार भिड़ंत..! एक्सिडेंट में 02 जे.ई. सहित 04 बिजली कर्मचारी की मौके पर मौत..!
खरसिया क्षेत्र में शोक की लहर ……मृतक परिवारों को तत्काल मिले 5 लाख रु मुआवजा …आरती वैष्णव
खरसिया -मृतकों में सुशील सिदार, जेई, खरसिया, विद्युत विभाग, उम्र करीब 42 वर्ष। निवासी चंद्रपुर । अमल एक्का, 30 वर्ष, जे ई टुरेकेला। निवासी कोरबा। राजेन्द्र सिदार, 43 वर्ष, ग्राम परस्कोल, लाइन मेन । भार्गव वैष्णव, 28 वर्ष। पिकप चालक, खरसिया पुरानी बस्ती। शामिल हैं!
मृतको को खरसिया सिविल अस्पताल लाया गया था जहाँ दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी वहीं एनी दो लोगों की मौत खरसिया सिविल अस्पताल में हो गई ! मृतकों का पार्थिव शरीर पोस्ट मार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा !
  भार्गव वैष्णव
खरसिया, कल 30 सितम्बर रात्रि को खरसिया थाना क्षेत्र छाल रोड देहजरी के पास रात्रि लगभग 9.30 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक व पिकप में आमने- सामने की टक्कर में चार की मौत हो गयी हैं। ट्रक C G 04 MF 4989 का चालक फरार है । उसकी तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एडू क्षेत्र में बिजली विभाग के कार्यों का निरिक्षण करके उक्त चारो बिजली के व्यक्ति विद्युत विभाग की पिकप सोल्ड महेंद्रा में सवार थे। दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी और गंभीर घायल दो व्यक्तियों की खरसिया हॉस्पिटल पहुचने पर मौत हो गयी। प्रतीत होता हैं कि घटना के समय दोनों वाहनों की गति तेज थी। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी एड्यू छेत्र में हाथी प्रभावित एरिया की बिजली व्यवस्था का मुआयना करने गए हुए थे ।
मृतक सुशील सिदार (जे.ई. खरसिया विद्युत)
मृतकों में सुशील सिदार, जेई, खरसिया, विद्युत विभाग, उम्र करीब 42 वर्ष। निवासी चंद्रपुर । अमल एक्का, 30 वर्ष, जे ई टुरेकेला। निवासी कोरबा। राजेन्द्र सिदार, 43 वर्ष, ग्राम परस्कोल, लाइन मेन । भार्गव वैष्णव, 28 वर्ष। पिकप चालक, खरसिया पुरानी बस्ती। शामिल हैं!
उक्त दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आरती वैष्णव ने मृतकों को श्रद्धांजली व्यक्त करते हुए मृतक विद्युत् कर्मियों के परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से पार्थना किया है !
साथ ही जिला प्रशासन से मांग किया है कि कोरोना काल में अपने जान की बाजी लगाकर अपनी ड्यूटी निभाने वाले समस्त कर्मचारियों को तत्काल 5-5 लाख रु का मुआवजा राशि प्रदान किया जाये !
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space