CG: बीजेपी की नई टीम तैयार, कार्यकारिणी में पुराने चेहरे आउट, नए उपाध्यक्ष समेत महामंत्री की एंट्री
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
CG: बीजेपी की नई टीम तैयार, कार्यकारिणी में पुराने चेहरे आउट, नए उपाध्यक्ष समेत महामंत्री की एंट्री
छत्तीसगढ़ में बीजेपी खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने मंगलवार को जम्बो कार्यकारिणी की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने 9 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 प्रदेश मंत्री, 6 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. सिर्फ एक प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव रिपीट हुए हैं.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने मंगलवार को जम्बो कार्यकारिणी की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने 9 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 प्रदेश मंत्री, 6 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. सिर्फ एक प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव रिपीट हुए हैं. वहीं पवन साय प्रदेश संगठन महामंत्री बने रहेंगे.
बीजेपी के कार्यकारिणी में ज्यादातर पुराने चेहरे हटाए गए
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनाये गए हैं, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से विजय शर्मा को हटाया गया, विजय शर्मा को प्रदेश मंत्री बनाया गया, अमित साहू को युवा मोर्चा की कमान सौंपी गई, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत को बनाया गया, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को किसान मोर्चा की कमान दी गई है.
वहीं पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय को एससी मोर्चा की जिम्मेदारी, विकास मरकाम को बनाया गया एसटी मोर्चा अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश सोनी को और अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आरिफ खान को बनाया गया, नालिनेश ठोकने मीडिया प्रभारी और दीपक आईटी सेल प्रभारी बने रहेंगे.
शिवरतन शर्मा, खूबचंद पारख, मोतीलाल साहू, लखनलाल देवांगन, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, निर्मल सिन्हा, सरला कोसरिया, उधेश्वरी पैकरा को उपाध्यक्ष बनाया गया. वहीं नारायण चंदेल, भूपेंद्र सवन्नी और किरण देव को महामंत्री बनाया गया है. इसी के साथ विजय शर्मा, प्रबल प्रताप सिंह, उषा चौधरी, ओपी चौधरी, संध्या परघनिया, अंजू सिंह राजपूत, राकेश यादव और परमेश्वरी रजवाड़े प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंहदेव और नीलू शर्मा को प्रवक्ता बनाया गया है. 3 पूर्व मंत्रियों को प्रवक्ता बनाया गया. सच्चिदानंद उपासने, श्रीचंद सुंदरानी, भूपेंद्र सवन्नी, शिवरतन शर्मा को प्रवक्ता पद से हटाया गया.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space