कंटेनमेंट क्षेत्र की नियमित जांच व निरीक्षण के लिये अधिकारियों की लगी ड्यूटी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कंटेनमेंट क्षेत्र की नियमित जांच व निरीक्षण के लिये अधिकारियों की लगी ड्यूटी
रायगढ़, 29 सितम्बर2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भीम सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ नगर निगम के शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण पाये जाने पर समय-समय पर कंटेनमेंट घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने वर्तमान में सक्रिय कंटेनमेंट क्षेत्र की नियमित जांच व निरीक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
वार्ड क्रमांक 1 से 6 में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, वार्ड क्रमांक 7 से 12 में संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, वार्ड क्रमांक 13 से 18 में डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण कुमार सोम, वार्ड क्रमांक 19 से 24 में डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे, वार्ड क्रमांक 25 से 30 में नायब तहसीलदार श्री विक्रांत सिंह राठौर, वार्ड क्रमांक 31 से 36 में नायब तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र कुमार राज, वार्ड क्रमांक 37 से 42 में नायब तहसीलदार श्रीमती रूचिका अग्रवाल तथा वार्ड क्रमांक 43 से 48 में नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
समस्त अधिकारी कंटेनमेंट जोन की वस्तुस्थिति जैसे कंटेनमेंट जोन में बेरीकेटिंग किया गया है अथवा नहीं, कंटेनमेंट क्षेत्र में खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है अथवा नहीं, संंबंधितों को खाद्यान्न सामग्री प्राप्त हो रही है अथवा नहीं तथा कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र में नियमों का पालन नहीं हो रहा है या नहीं के बारे में कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेंगे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space