भारत की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भारत की बड़ी आबादी पर अभी भी कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा

मंगलवार, 29 सितम्बर 2020
नई दिल्ली। सीरो सर्वे का अनुमान है कि देश की 7.1 प्रतिशत आबादी को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण है, जो कि पिछले सर्वे में महज 0.73 प्रतिशत था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीरो सर्वे के हवाले से बताया कि देश की बड़ी जनसंख्या पर अभी भी कोरोना का खतरा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रति 10 लाख की आबादी में भारत में 4453 कोरोना के मामले हैं। देश में एक दिन में 15 लाख से अधिक परीक्षण करने की क्षमता है, सितंबर 2020 में हर रोज लगभग 10 लाख परीक्षण किए गए।
मंत्रालय के मुताबिक आईसीएमआर द्वारा किया गया दूसरा सीरो सर्वे काफी आबादी को अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित होने आशंका को दर्शाता है।
हालांकि भारत में कोरोना से 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और पिछले हफ्ते 77.80 लाख टेस्ट किए गए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space