मध्य प्रदेश समेत देश में 56 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को वोटिंग, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में 10 नवंबर को शिवराज सरकार की किस्मत का फैसला होगा। उस दिन 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (By Polls) के नतीजों का एलान होगा। सभी 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने एमपी की 28 सीटों समेत देशभर की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का आज एलान कर दिया है।
निर्वाचन आयोग ने आज 12 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। आयोग के अनुसार बिहार के 1 संसदीय क्षेत्र और मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 7 नवंबर को होंगे। जबकि छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, एमपी, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, यूपी के 54 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव 3 नवंबर को होंगे। इन सभी सीटों पर होने वाले मतदान की मतगणना बिहार चुनाव के साथ 10 नवंबर को हो होगी। चुनाव आयोग ने फिलहाल पश्चिम बंगाल और केरल के सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
इन राज्यों में होने हैं उपचुनाव
छत्तीसगढ़ में एक सीट, गुजरात की 8 सीट, हरियाणा की 1 सीट, झारखंड की 2 सीट, कर्नाटक की 2 सीट, मध्य प्रदेश की 28 सीट, मणिपुर की 2 सीट, नगालैंड की 2 सीट, ओडिशा की 2 सीट, तेलंगाना की 1 सीट और उत्तरप्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसक साथ ही बिहार की एक लोकसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space