देश में कोरोना संक्रमित हुए 36,000 जवान, 128 की गई जान
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
देश में कोरोना संक्रमित हुए 36,000 जवान, 128 की गई जान
नई दिल्ली:देश में कोरोना का शिकार बड़ी तादाद में केंद्रीय पुलिस बल के जवान भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के दायरे में आने वाले केंद्रीय पुलिस बल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,000 को पार कर गई है। इसके साथ ही इस महामारी से करीब 128 सैनिकों की मौत हो गई है। इनमें से 6,646 मरीजों का इलाज चल रहा है।
पीड़ित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल हैं। एनडीआरएफ सात बलों में से एक है। बीएसएफ में 2.5 लाख जवान हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 10,636 मरीज पाए गए। इसके बाद सीआरपीएफ में 10,602 और सीआईएसएफ में 6,466 थे। आईटीबीपी में 3,845 मरीज, एसएसबी में 3,684, एनडीआरएफ में 514 और एनएसजी में 250 मरीज थे।
आंकड़ों के अनुसार, इन सभी बलों में रोगियों के ठीक होने की दर रोगियों की तुलना में अधिक है। कोरोना द्वारा अभी तक कुल 128 सैनिकों की मौत हुई है, जिसमें सीआरपीएफ में सबसे ज्यादा 52, बीएसएफ में 29, सीआईएसएफ में 28 और आईटीबीपी और एसएसबी में नौ-नौ और एनडीआरएफ में एक जवान की की मौत हुई। छुट्टी से लौटने वालों के लिए क्वारंटीन में रहना अनिवार्य है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित मरीजों को चिकित्सा सुविधाओं और क्वारंटीन के लिए भेजा गया है।
देश में कोरोना मरीजों की तादाद
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 82,170 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1,039 लोगों की मौतें हुई। कोरोना संक्रमण के 60 लाख मामले रिपोर्ट करने वाला दुनिया का दूसरा देश भारत बन गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट (Coronavirus Update) के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 60,74,703 है, जिसमें 95,542 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 9,62,640 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 50,16,521 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 82,170 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1,039 लोगों की मौतें हुई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space