Daughter’s day 2020: 250 रुपए जमा करने पर मिलेंगे लाखों रुपए, बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इन स्कीमों में कर सकते हैं निवेश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Daughter’s day 2020: 250 रुपए जमा करने पर मिलेंगे लाखों रुपए, बेटी के बेहतर भविष्य के लिए इन स्कीमों में कर सकते हैं निवेश

नई दिल्ली: रविवार 27 सितंबर को डॉटर्स डे मनाया जाएगा। अपनी बेटी के भविष्य को वित्तीय तौर पर सुरक्षित करने के लिए आप बेहतर निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आप डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना, रिकरिंग डिपोजिट और चाइल्ड प्लान ले सकते हैं। इनमें निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और रिटर्न की भी गारंटी मिलती है। इससे उसकी जिंदगी के भविष्य के अहम चीजों के लिए पैसों की जरूरत में मदद मिलेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
2015 में शुरू हुई इस स्कीम में खाता पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवाया जा सकता है। डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश कर न केवल आप अपने बेटी के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं, बल्कि अच्छे रिटर्न और टैक्स सेविंग जैसे लाभ भी उठा सकते हैं। SSY में माता-पिता 10 साल तक की आयु की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं।
एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खुलेगा। SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें एक वित्त वर्ष में न्यूनतम जमा 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तय की गई है। पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर सालाना 7.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि अकाउंट को लड़की के 21 साल का होने के बाद ही बंद किया जा सकता है। हालांकि बच्ची के 18 साल की होने पर उसकी शादी होने पर नॉर्मल प्रीमैच्योर क्लोजर की अनुमति है।
SSY में जमा की जाने वाली रकम पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है। इसके अलावा जमा रकम पर आने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री है।
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD एक अच्छा विकल्प है। इस खाते में हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा निवेश करने की सुविधा है। यहां आपके जमा पैसों पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है।
RD खाता किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और डाकघर में खुलवाया जा सकता है। आरडी भी एफडी की ही तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट विकल्प है, लेकिन यहां सहूलियत ज्यादा है। एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है। वहीं आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं। बड़े बैंकों जैसे SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक में आरडी पर सालाना ब्याज 5 से 5.50 फीसदी है।
डाक घर की रिकरिंग डिपॉजिट की मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। डाकघर की आरडी में हर महीने न्यूनतम 100 रुपये जमा करना होता है। जमा 10 रुपये के गुणक में होना चाहिए। इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं होती है। डाक घर की आरडी पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
जैसे ही आपका बच्चा दुनिया में आता है, वित्तीय योजना शुरू करना और जरूरतों के हिसाब से एक बीमा योजना खरीदना उचित है। चाइल्ड प्लान बच्चे की भविष्य की वित्तीय जरूरतों के लिए सही राशि को बचाने में मदद करता है, जिससे सभी अनिश्चितताएं दूर होती हैं।
कई कंपनियां जैसे आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस चाइल्ड्स फ्यूचर एश्योर्ड प्लान ऑफर करती हैं। इसमें बच्चे के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के साथ निश्चित रिटर्न भी मिलता है। यह प्लान बच्चे के भविष्य के दो मुख्य लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है- शिक्षा और शादी। अगर बीमाधारक के जीवन में कुछ अनहोनी होती है, उस स्थिति में प्रीमियम छूट की सुविधा के साथ यह जारी रहती है। इस प्लान के तहत बच्चे के भविष्य के 3, 6 या 9 साल की अवधि का पे-आउट चुनने का विकल्प रहता है। इसी तरह भारती एक्सा का भी लाइफ शाइनिंग स्टार्स प्लान मौजूद है।
LIC का भी चाइल्ड फ्यूचर प्लान उपलब्ध है। इसमें पॉलिसी टर्म में रिस्क कवर के अलावा भी मिलता है। पॉलिसी टर्म के खत्म होने के 7 साल बाद भी कवर दिया जाता है। इसमें सम एश्योर्ड, मेच्योरिटी ऐज, पॉलिसी टर्म, प्रीमियम भुगतान का माध्यम भी चुन सकते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space