चंद्रशेखरपुर पंचायत के खिलाफ बज रहा विरोध का बिगुल ग्रामीण युवाओं ने संभाली कमान कहा जल्द पंचायत पे जड़ेंगे ताला।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
चंद्रशेखरपुर पंचायत के खिलाफ बज रहा विरोध का बिगुल
ग्रामीण युवाओं ने संभाली कमान कहा जल्द पंचायत पे जड़ेंगे ताला।
असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो
आज तारीख 27 सितंबर रविवार को चंद्रशेखरपुर के पंचायत में हो रही बड़ी धांधली और हेरा फेरी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी.जिसमे चंद्रशेखरपुर के युवाओं और बुजुर्गों ने चंद्रशेखरपुर ग्रामपंचायत में हो रही भारी गड़बड़ी के खिलाफ बैठक रख चर्चा की गई।
आज के सभा में अहम मुद्दा शौचालय के पैसा का घोटाला और पंचायत फण्ड , नाली और पानी की समस्या को रखा गया।बैठक में ग्रामीण युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और ग्राम पंचायत के रवैये और अनदेखी के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की जा रही है.विदित हो की चंद्रशेखरपुर पंचायत में अभी कुछ दिनों से पंचायत के रवैये के खिलाफ विरोध के बिगुल बज रहे हैं। सरपंच की भ्रष्टाचारी के खिलाफ…
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space