CRICKET NEWS Dream11 IPL 2020: कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
CRICKET NEWS
Dream11 IPL 2020: कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
बता दें, हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 142 रन बनाए थे। मुंबई के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कमिंस ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर डेविड वार्नर का बेशकीमती विकेट चटकाया।
कोलकाता ने दो ओवर बाकी रहते तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए। शुभमन गिल और इयोन मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल ने 70 तो मोर्गन ने 29 गेंद में 42 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
इससे पहले कोलकाता की शुरूआत खराब रही लेकिन इसके बाद मोर्गन और गिल ने पारी संभाली और टीम को जीत तक ले गए। इससे पहले हैदराबाद के लिये बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर फार्म में लौटे मनीष पांडे ने 38 गेंद में 51 रन बनाये जबकि रिधिमान साहा ने 31 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। दोनों ने टीम को शुरूआती झटके से उबारने की कोशिश की लेकिन डैथ ओवरों में विकेट गंवा बैठे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space