BOLLYWOOD NEWS ‘ड्रग्स चैट्स’ को लेकर दीपिका का बड़ा ‘कबूलनामा’, मैनेजर करिश्मा ने कहा ‘हैश कोई ड्रग नहीं’
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
BOLLYWOOD NEWS
‘ड्रग्स चैट्स’ को लेकर दीपिका का बड़ा ‘कबूलनामा’, मैनेजर करिश्मा ने कहा ‘हैश कोई ड्रग नहीं’
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने पहले राउंड की पूछताछ के दौरान एक बड़ा कबूलनामा किया है। उन्होंने अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के साथ हुई ‘ड्रग्स चैट्स की बात स्वीकार’ कर ली है। हालांकि, NCB को उनके कुछ जवाब असंतोषजनक लगे और उन्होंने कुछ सवालों का जवाब ही नहीं दिया।
फिलहाल उनसे करिश्मा के साथ आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। अभी NCB ड्रग्स नेक्सस में KWAN कंपनी और कोको क्लब पार्टी की भूमिका की जांच कर रही है। दीपिका से दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू हो चुकी है। उनसे 3-4 राउंड में पूछताछ की जाएगी।
‘ड्रग्स चैट्स’ पर जया साहा और करिश्मा प्रकाश की सफाई
उनकी मैनेजर करिश्मा को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केपीएस महलोत्रा और उनकी टीम के अफसरों के अलावा, NCB की एक महिला अफसर भी इंटेरोगेशन रूम में मौजूद है। दीपिका का मोबाइल फोन NCB ने अलग रखवा लिया है और उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ ना करने की चेतावनी दी गई है। करिश्मा, जया साहा और दीपिका की ड्रग चैट को लेकर सीधा सवाल किए जा रहे हैं।
इस बीच, जब NCB ने जया साहा से उनकी ड्रग्स चैट के बारे में पूछा तो उन्होंने ‘रिया चक्रवर्ती के साथ ड्रग्स का सेवन करने से इनकार’ कर दिया। ड्रग्स नेक्सस की ‘मुख्य खिलाड़ी’ कही जा रही टैलेंट मैनेजर ने कहा कि रिया और उनके बीच हुई बातचीत में जो ‘डूबीज’ और ‘कलियों’ का जिक्र किया गया था, दरअसल, वे दोनों ‘सिगरेट’ के बारे में बात कर रही थी। दूसरी ओर, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने अपनी पूछताछ के दौरान दावा किया है कि ‘हैश’ कोई ‘ड्रग नहीं था’।
दीपिका और KWAN की ‘माल’ चैट्स
अक्टूबर 2017 से दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश के बीच की ये कथित चैट्स सुर्खियों में आ गई है जिसमें अभिनेत्री ‘माल’ और ‘हैश’ के लिए पूछ रही हैं। हाल ही में ये पता चला है कि वे ‘DP+Ka+KWAN’ नाम के एक ग्रुप का हिस्सा थे जिसकी दीपिका पादुकोण एडमिन थीं। ग्रुप जया साहा ने बनाया था और इसके एडमिन दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश थे। इसके अलावा इसमें विजय सुब्रमण्यम, अनिर्बान दास, निर्माता मधु मंटेना, KWAN के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर सहित कई अन्य शामिल थे।
ध्रुव चिटगोपेकर से भी जांच एजेंसी ने पूछताछ की है और KWAN के शीर्ष अधिकारी भी उस ग्रुप का हिस्सा थे। इस जानकारी में से कुछ का खुलासा टैलैंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के दौरान हुआ था, जिन्हें सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स नेक्सस की ‘मुख्य खिलाड़ी’ के रूप में देखा जा रहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space