दिल्ली दंगा मामले में बड़ा खुलासा, ISI और खालिस्तान मूवमेंट की साजिश आई सामने
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दिल्ली दंगा मामले में बड़ा खुलासा, ISI और खालिस्तान मूवमेंट की साजिश आई सामने
नई दिल्ली: दिल्ली दंगा (Delhi riots) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली दंगों में आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से दंगा मामलों में दाखिल आरोपपत्र में एक आरोपी ने अपने बयान में खालिस्तान मूवमेंट के तीन समर्थकों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई (ISI) का नाम लिया है। कहा जा रहा है कि आरोपी अतहर खान द्वारा दिए गए ‘पूरक प्रकटीकरण’ बयान में पाकिस्तानी आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट के समर्थकों की कथित संलिप्तता उजागर हुई है। खान पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
25 वर्षीय आरोपी अतहर का कहना है कि उसके एक सहयोगी रिजवान सिद्दकी ने 10 और 11 फरवरी को उसे व अन्य को कहा था कि उसने खालिस्तान मूवमेंट समर्थक बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह से शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर मुलाकात की थी, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त है।
अतहर खान ने कहा, “बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह ने दावा किया कि उसे पाकिस्तानी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है और एजेंसी ने यह संदेश भेजा है कि खालिस्तान समर्थकों को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए। रिजवान ने हमसे कहा कि इन लोगों (खालिस्तान मूवमेंट समर्थकों) ने दंगों में हमारा समर्थन करने और अपने एक आदमी को प्रदर्शन स्थल पर भेजने का वादा किया है।
खान ने अपने बयान में कहा, “आठ-दस दिनों के बाद, एक व्यक्ति जबरजंग सिंह चांदबाग प्रदर्शन स्थल आया और कहा कि उसे बगीचा सिंह ने भेजा है। उसने मंच से सरकार के खिलाफ भाषण भी दिया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space