‘KWAN पर ड्रग्स सप्लाई का संदेह, इस पर लगाना चाहिए प्रतिबंध’: संजय निरुपम
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
BOLLYWOOD NEWS
‘KWAN पर ड्रग्स सप्लाई का संदेह, इस पर लगाना चाहिए प्रतिबंध’: संजय निरुपम
टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वान (KWAN) ड्रग सिंडिकेट से कथित लिंक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के दायरे में हैं, वहीं इस क्वान का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है। बता दें कि क्वान एजेंसी के CEO ध्रुव चिटगोपेकर को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए एनसीबी द्वारा बुलाया गया।
संजय निरुपम ने दावा किया कि, ‘उन्हें कुछ दोस्तों ने बताया था कि वर्तमान में क्वान बॉलीवुड में ‘सबसे मजबूत टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी’ है और प्रत्येक जॉब पर इसका 15फीसदी कमीशन लेती है। समाचार में इस कंपनी को देखने के बाद मुझे संदेह है कि यह ड्रग सप्लाई एजेंसी है, इस पर बैन लगना चाहिए।’
‘जया साहा सिर्फ एजेंट’
इससे पहले, सुशांत के दोस्त और अभिनेता युवराज एस सिंह ने कहा कि वह क्वान के सीईओ ध्रुव को दस वर्षों से जानते थे और आरोप लगाया कि क्वान से जुड़े ज्यादातर ए-लिस्ट वाले ड्रग्स में लिप्त हैं। इसके अलावा, सुशांत के दोस्त ने आरोप लगाया कि टैलेंट मैनेजरों और ड्रग सिंडिकेट के बीच संबंध थे, इसमें बॉलीवुड के कई बड़े लोग शामिल हैं और जया साहा केवल एक एजेंट थीं।
2017 की ड्रग चैट आई सामने: ‘D’, ‘K’ और जया साहा शामिल
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने दो बड़ी अभिनेत्रियों- ‘D’ और ‘K’ के व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया है, जो दोनों जया साहा के साथ व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे और जाहिर तौर पर इसका इस्तेमाल ड्रग्स के ‘लेनदेन’ के लिए होता था। ‘D’ बॉलीवुड में पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं जबकि ‘K’ 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया था और साल 2000 में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर उभरीं।
एक्सेस किए गए चैट अक्टूबर 2017 के हैं जिसमें ‘D’, “K” से “Maal” के बारे में पूछ रही हैं। जिसका ‘K’ ने जवाब दिया कि उसके पास यह है, लेकिन घर पर है। आगे ‘K’ ने कहा कि वह ‘अमित’ से यह पूछ सकती है, अगर वो चाहती हैं तो, ‘D’ ने ये भी स्पष्ट किया कि उसे “हैश” की जरूरत है न कि “weed” की।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space