ड्रग्स केस: रिपब्लिक के सवालों पर रकुल प्रीत ने साधी चुप्पी; शुक्रवार को NCB करेगी पूछताछ
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
ड्रग्स केस: रिपब्लिक के सवालों पर रकुल प्रीत ने साधी चुप्पी; शुक्रवार को NCB करेगी पूछताछ
बता दें, रकुल प्रीत गुरुवार शाम को हैदराबाद से मुंबई पहुंचीं हैं। जहां एयपोर्ट पर रिपब्लिक की टीम ने उनसे ड्रग्स चैट पर सवाल पूछे लेकिन उन्होंने चुप्पी साधे रखी। ड्रग्स केस में रकुल से शुक्रवार को पूछताछ होगी। इससे पहले रकुल ने कहा था कि उन्हें NCB का समन नहीं मिला है। जिसके बाद NCB ने उन्हें फिर से समन भेजा। साथ ही NCB ने रकुल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो टाइम गेन (समय लेना चाहती हैं) करना चाहती हैं इसलिए वो झूठ बोल रही है कि उन्हें समन नहीं मिला है। इसके साथ ही NCB ने कहा था कि अगर वो हमारे साथ सहयोग नहीं करेंगी तो उनपर नॉन बेलेबल वॉरंट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एक अधिकारी ने बुधवार को कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स के सेवन की बात उजागर होने के बाद NCB ने जांच शुरू की थी और अब एजेंसी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुंबई फिल्म उद्योग के ‘A-श्रेणी’ के कुछ नामचीन कलाकारों से सहयोग करने को कहा है।
वहीं सारा अली खान पूछताछ के लिए गोवा से मुंबई पहुंच गई हैं। सारा अली से 26 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से भी अब 26 सिंतबर, शनिवार को पूछताछ होगी।
ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया है जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने उन्हें समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें, दीपिका से 26 सिंतबर, शनिवार को पूछताछ होगी। वहीं गोवा एयरपोर्ट पर दीपिका के साथ उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह को भी देखा गया। रणवीर भी दीपिका के साथ चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आ रहे हैं।
सवालों की लिस्ट तैयार
खबरों के मुताबिक NCB दीपिका से पूछताछ की शुरूआत उस ड्रग्स चैट से शुरू करेगी जो जया साहा से पूछताछ में खुलासा हुआ था। बता दें, उस व्हाट्सएप चैट में दीपिका कथित तौर पर अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स मामले पर बात कर रही थीं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि NCB दीपिका से ‘कोको पार्टी’ के बारे में भी पूछताछ करेगी।
दीपिका से ये भी पूछा जा सकता है कि उस पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल थे। साथ ही जो ड्रग्स करिश्मा ने उन्हें ”मुहैया” कराया था उसके पैसे उन्होंने कैसे दिए थे? इसके साथ ही NCB ये भी पूछ सकती है कि आपने कितनी बार ड्रग्स मंगाया था, किसी और के लिए मंगाया था या फिर अपने लिए?
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space