रायपुर : वन नेशन वन राशन कार्ड: जशपुर जिले में 34 हजार आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायपुर : वन नेशन वन राशन कार्ड: जशपुर जिले में 34 हजार आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण
रायपुर 24 सितम्बर 2020
छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू करने की तैयारी जोरो पर है । इसके लिए राज्य के सभी राशन कार्डधारी सदस्यों का आधार सीडिंग कराया जा रहा है । प्रदेश के सभी उचित मूल्य की दुकानों में आधार कार्ड की कापी जमा किया जा रहा है । जशपुर जिले में 34 हजार सदस्यों का आधार सीडिंग के कर लिया गया है। इनमें से बगीचा में 9,682, दुलदुला में 1,218, जशपुर में 1,184, कासंाबेल में 6,099, कुनकुरी में 5,464, मनोरा में 1,951, पत्थलगांव में 4,590 तथा फरसाबहार में 3,805 आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space