बेमेतरा : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत यात्री प्रतिक्षालय, सांस्कृतिक भवन और सी.सी. रोड निर्माण के लिए 32 लाख रूपए की अनुशंसा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बेमेतरा : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत यात्री प्रतिक्षालय, सांस्कृतिक भवन और सी.सी. रोड निर्माण के लिए 32 लाख रूपए की अनुशंसा
बेमेतरा 24 सितम्बर 2020
जिले के विकासखंड बेरला और नवागढ़ के अंतर्गत 08 कार्यों के लिए 32 लाख 15 हजार रूपए की अनुशंसा की गई है। लोकसभा क्षेत्र दुर्ग के सांसद श्री विजय बघेल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत उक्त कार्यांे की अनुशंसा की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद की अनुशंसा पर विकासखंड बेरला के अंतर्गत ग्राम कंडरका मे मुक्तिधाम मे प्रतिक्षालय व हेण्डपम्प निर्माण के लिए 4 लाख रूपए, भाठासोरही मे चबुतरा निर्माण के लिए एक लाख रुपए, ग्राम सुरहोली मे सामुदायिक भवन मे अहाता निर्माण 03 लाख रुपए, ग्राम गोंडगिरी मे सी.सी.रोड निर्माण महाजन तलाब से रामवर्मा के खलिहान तक 05 लाख रुपए, ग्राम दारगांव मे सांस्कृतिक भवन निर्माण 05 लाख रुपए, ग्राम सांकरा मे यात्री प्रतिक्षालय निर्माण 4.15 लाख रुपए की अनुशंसा की गई है। इसी तरह नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम टेमरी मे सी.सी.रोड निर्माण 05 लाख रुपए, ग्राम अकोली मे सी.सी.रोड निर्माण बलिराम के घर से लक्ष्मण यादव के घर तक 05 लाख रुपए की अनुशंसा शामिल है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला एवं नवागढ़ को उक्त कार्यों का प्राक्कलन मय तकनीकी स्वीकृति एवं नक्सा खसरा ग्राम पंचायत प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत करने को कहा है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space