अगले कुछ महीनों में और खतरनाक होगा कोरोना, पहले से ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अगले कुछ महीनों में और खतरनाक होगा कोरोना, पहले से ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश में मौसम बदल रहा है। कुछ ही दिनों बाद सर्दियां दस्तक देंगी और यही वो समय होता है जब कोल्ड-फ्लू यानी सर्दी-ज़ुकाम आम बात हो जाती है। लेकिन इस बार की सर्दी दुनिया के कई वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा रही है।
डर इस बात का है कि ठंडी हवाओं के साथ बदलते मौसम की वजह से, कोरोना वायरस अपनी अधिक ताक़त के साथ तेज़ी से फैल सकता है। ऐसे में भारत में कोरोना से बचाव पर काम करने वाले अधिकारी, वैज्ञानिक और डॉक्टर काफी चिंता में पड़ गए हैं क्योंकि भारत में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा और दूसरी तरफ़ त्यौहार का मौसम भी आ रहा है।
नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ पॉल के मुताबिक आने वाले समय मे कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है क्योंकि कई त्यौहार आ रहे हैं. ऐसे में लोग बाहर निकलेंगे और संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा, इसके अलावा मौसम भी बदलने वाला है। डॉ वी के पॉल ने कहा कि ऐसे समय में मास्क, सोशल डिस्टेंस और सफाई बहुत जरूरी है। लेकिन ऐसे नहीं होने से केस बढ़ सकते हैं। फिलहाल भारत में संक्रमण से 80 फीसदी से ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार बार इस बात पर नीति आयोग के सदस्य और स्वास्थ्य सचिव ने जोर दिया।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के इनवॉयरमेंटल हेल्थ साइंसेज़ डिपार्टमेंट के दावों के मुताबिक ‘इंसानों में होने वाले हर संक्रामक रोग का एक ख़ास मौसम होता है। जैसे सर्दियों में फ्लू और कॉमन-कोल्ड होता है, उसी तरह गर्मियों में पोलिया, वसंत के मौसम में मीज़ल्स और चिकन-पॉक्स फैलता है। चूंकि सारे संक्रामक रोग मौसम के हिसाब से बढ़ते हैं, इसलिए ये माना जा रहा है कि कोरोना भी सर्दी में बढ़ेगा।’
बहरहाल कई वैज्ञानिकों को ये आशंका है कि सर्दी के मौसम में दुनिया को कोरोना वायरस की ‘सेंकेंड वेव’ का सामना भी करना पड़ सकता है, जो पहले से ‘कहीं अधिक जानलेवा’ होगी। ऐसे में कोरोना वायरस ने अगर अपने परिवार के अन्य वायरस की तरह व्यवहार किया तो सर्दियों में इसका संक्रमण बढ़ जाएगा। ऐसे में सलाह यही है कि अब पहले से ज़्यादा सचेत और सजग रहने की जरूरत है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space