नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , वॉर्नर ने अपने युवा बल्लेबाजों से कहा, अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहो – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

वॉर्नर ने अपने युवा बल्लेबाजों से कहा, अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहो

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

वॉर्नर ने अपने युवा बल्लेबाजों से कहा, अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहो

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है। मध्यक्रम की नाकामी झेलने वाले सनराइजर्स को आरसीबी ने 10 रन से हराया। 19 बरस के गर्ग ने 12 और 20 साल के शर्मा ने 7 रन ही बनाए। विजय शंकर तो खाता भी नहीं खोल पाए।
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते। 3 विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाए। मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभाविक खेल दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को इन्हें मार्गदर्शन देना होगा। मैं उनसे यही कहूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहें। इसी से खिलाड़ी सीखते हैं। कई बार यह कठिन होता है लेकिन दबाव में संयम रखना जरूरी होता है। वॉर्नर ने कहा कि विकेट गिरते रहने से उनकी टीम ने लय खो दी।
उन्होंने कहा कि विकेट गिरते रहने से लय नहीं बन पाई। 1 या 2 बल्लेबाजों को आखिर तक टिके रहना चाहिए था।
केन विलियम्सन और मोहम्मद नबी की गैरमौजूदगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि केन फिट नहीं हैं। वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया, वहीं नबी को उतारना संभव नहीं था, क्योंकि 2 स्पिनरों को हम उतारना नहीं चाहते थे। (भाषा)

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

December 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031