कोरोना के बादल छटते ही प्रियंका गांधी एक्टिव, अब करेंगी वन-टू-वन मुलाकात
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कोरोना के बादल छटते ही प्रियंका गांधी एक्टिव, अब करेंगी वन-टू-वन मुलाकात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक्टिव हो गई है और अब संगठन के नेताओं सहित तमाम लोगों से सीधे तौर पर मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस कड़ी में वह जेल से हाल ही में रिहा हुए डॉ. कफील खान के परिवार के मिलीं तो दूसरी तरफ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुलाकात कर सूबे के सियासी हालात का जायजा लिया.
प्रियंका गांधी ने कफील खान से मुलाकात की
प्रियंका गांधी अब सीधे तौर पर नेताओं से मिलेंगी
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बादल छटते ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक समीकरण बनाए जाने लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक्टिव हो गई है और अब संगठन के नेताओं सहित तमाम लोगों से सीधे तौर पर मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस कड़ी में वह जेल से हाल ही छूटे डॉ. कफील खान के परिवार के मिलीं तो दूसरी तरफ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मुलाकात कर सूबे के सियासी हालात का जायजा लिया.
प्रियंका गांधी ने विधानसभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. कोरोना काल में संगठन और पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल बैठकें कर रही थी, पर अब वन-टू-वन यानी सीधे तौर पर मुलाकात करने लगी है. प्रियंका ने सोमवार से सीधे पार्टी नेताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया है. उन्होंने कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के साथ मुलाकात की. इस दौरान सूबे में पार्टी संगठन की रिपोर्ट ली.
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि कोरोना के चलते प्रियंका गांधी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर रोज पार्टी संगठन से लेकर तमाम मुद्दों पर बैठक कर उन्हें उठाने का काम कर रही थी. कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हम घर में बैठ नहीं सकते हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी ने अब सीधे तौर पर लोगों के साथ मिलना जुलना शुरू किया है. इस कड़ी में हमारी मुलाकात हुई है और अब यह सिलसिला बाकी नेताओं के साथ भी जारी रहेगा.
जेल से छूटने के बाद डॉक्टर कफील खान ने अपने परिवार के साथ सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. कफील खान के जेल से रिहाई के बाद कांग्रेस महासचिव ने उनसे और उनके परिजनों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया था और हरसंभव मदद का वादा किया था. ऐसे में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने प्रियंका गांधी से कफील खान की मुलाकात कराने में अहम कड़ी बने हैं. शाहनवाज ने ही कफील खान की रिहाई के लिए आंदोलन चलाया था. इतना ही नहीं जेल से बाहर आने के बाद प्रियंका गांधी के निर्देश पर शाहनवाज ने कफील खान को राजस्थान लेकर गए थे, जहां वो अपने परिवार के साथ कुछ दिन ठहरे थे.
शाहनवाज आलम ने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी होने के नाते सूबे के तमाम नेताओं के साथ सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं, लेकिन अब मिलकर उन लोगों से बातचीत का सिलसिला उन्होंने शुरू किया है. इसी कड़ी में डॉ. कफील की मुलाकात हुई है और जल्द ही वो सीएए और एनआरसी में भी जो लोग बंद थे और जेल से बाहर आए हैं उनसे भी मिलने का काम करेंगी. हालांकि, शाहनवाज ने कहा कि इन मुलाकातों को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में अब महज डेढ़ साल का समय बचा है. ऐसे में संगठन लेकर लेकर पार्टी नेताओं के साथ प्रियंका गांधी बैठकें भी करेंगी और मुलाकात भी. यह सिलसिला अब लगातार ऐसे ही जारी रहेगा. सूबे में अनलॉक-4 में काफी छूट दी गई है तो पार्टी की राजनीतिक गतिविधिंया भी बढ़ेंगी और अब हम लोग गांव स्तर पर बैठकें करेंगे. प्रियंका गांधी ने सूबे के नेताओं के साथ अब लगातार ऐसी बैठकें करेंगी, जिसकी शुरुआत अब हो गई है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space