*🇮🇳26 जनवरी 🇮🇳खरसिया गणतंत्र दिवस समारोह के सफलता एवं तैयारियों के पर्दे के पीछे का असली हीरो वार्ड 11 के लोकप्रिय पार्षद अरुण चौधरी – नगरपालिका मे सक्रिय भूमिका के लिए हुये सम्मानित*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*🇮🇳26 जनवरी 🇮🇳खरसिया गणतंत्र दिवस समारोह के सफलता एवं तैयारियों के पर्दे के पीछे का असली हीरो वार्ड 11 के लोकप्रिय पार्षद अरुण चौधरी – नगरपालिका मे सक्रिय भूमिका के लिए हुये सम्मानित*

*🎯खरसिया*. कोई भी फ़िल्म ज़ब बनाई जाती है तो उसके लिए स्क्रिप्ट रायटिंग से लेकर डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर सहित सैकड़ों लोगों की टीम मिलकर काम करती है तब जा के दर्शकों के सहयोग से फ़िल्म सुपरहिट होती है।
जी हाँ खरसिया मे विगत 5 वर्षो के बाद स्कूली एवं कालेज के छात्र छात्राओं की प्रतिभा कों आगे लाने एवं बच्चों मे राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं देशभक्ति की भावना कों जीवित रखने के उद्देश्य से 26 जनवरी के अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कों सफल कराने एवं लम्बे समय से मेला एवं मीना बाजार, सहित विभिन्न आयोजनों से पूरी तरह से खराब हो चुके टाउन हॉल मैदान कों कार्यक्रम के लायक बनाने से लेकर पूरे आयोजन की व्यवस्था कों सुचारु बनाने के उद्देश्य से लगातार अथक प्रयास एवं मेहनत के साथ 5 वर्षो के बाद आयोजित हो रहें आयोजन कों सफल बनाने मे खरसिया एसडीएम प्रवीण तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल, खरसिया नगरपालिका के ऊर्जावान अध्यक्ष कमल गर्ग, नगरपालिका के उपाध्यक्ष अवधनारायण सोनी (बंटी)सहित पूरे नगरपालिका के पार्षदो सहित खरसिया विकासखंड के हजारों छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का विश्वास जीतने एवं सफलता पूर्वक निर्विवाद कार्यक्रम कों सम्पन्न बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले युवा पार्षद वार्ड 11 एवं पत्रकार अरुण चौधरी कों कार्यक्रम के अंत मे उनके सक्रियता के लिए सम्मानित भी किया गया। वास्तव मे अरुण चौधरी की लगातार मेहनत का ही नतीजा रहा की कार्यक्रम अल्प समय मे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





