छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों पर एक्शन, 31 कर्मचारी सस्पेंड, 3 पर FIR 1 कि सेवा समाप्त
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों पर एक्शन, 31 कर्मचारी सस्पेंड, 3 पर FIR 1 कि सेवा समाप्त

Raipur News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में अनियमितता मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 31 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले में अब तक तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में अनियमितता मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. समर्थन मूल्य के धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई हुई है. प्रदेश के 31 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. वहीं इस मामले में अब तक तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं, एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है. 12 जिलों में अब तक यह कार्रवाई की गई है. अमानक धान खरीदी, स्टेगिंग में लापरवाही, अवकाश के दिन धान खरीदी सहित कई लापरवाही में यह कार्रवाई की गई है.
धान खरीदी में गड़बड़ी 31 कर्मचारी सस्पेंड, 3 पर FIR, 1 की सेवा समाप्त
प्रदेश के 31 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.
वहीं बलौदाबाजार में धान खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है. प्रशासन की सख्त कार्रवाई यहां भी देखने को मिली है. छेरकापुर उपार्जन केंद्र में 56 कट्टा धान का फर्जी खेल पकड़ा गया. किसान के 226 कट्टे को पावती में 282 कट्टा दिखाने का मामला सामने आया. फर्जीवाड़े में संलिप्त दो कर्मचारी सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिए गए. पंचू राम घृतलहरे और कल्याण वर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई गई. खैरा समिति प्रबंधक को भी लापरवाही बरतने पर केंद्र से हटाया गया. सीसीबी रायपुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. कसडोल और सिंगारपुर केंद्रों में बिना भौतिक सत्यापन टोकन संशोधन किया गया. वहीं दोषी कंप्यूटर ऑपरेटरों को धान खरीदी कार्य से हटाया गया. कार्रवाई से उपार्जन केंद्रों में हड़कंप मच गया.
मुंगेली में भी प्रशासन का एक्शन
मुंगेली में भी धान खरीदी और कस्टम मिलिंग में गड़बडी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिले के 19 राइस मिल में जांच चल रही है. 14 राइस मिल को सील किया गया. 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया. कलेक्टर और एसपी खुद राइस मिल और खरीदी केंद्र का दौरा कर रहे हैं.
धमतरी में तीन फर्म सील
गुरुवार को धमतरी में भी धान की हेराफेरी के मामले में तीन फर्मों को सील किया गया. नगरी विकासखंड में जिला प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की. अवैध धान पकड़े जाने के बाद यह कार्रवाई की गई. वहीं महासमुंद में बागबाहरा मंडी सचिव को निलंबित किया गया. अवैध धान परिवहन मामले में यह कार्रवाई की गई. कलेक्टर के प्रतिवेदन पर मंडी बोर्ड ने कृषि उपज मंडी समिति के सचिव कुशल राम ध्रुव को सस्पेंड किया. टेमरी में ओडिशा का धान एक किसान के घर खाली करवाया गया था.
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





