*📕खरसिया मे ABVP द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन12 -13 जनवरी कों स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं लखीराम आडोटोरियम मे* *📕खेलखूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थी होंगे शामिल….
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕खरसिया मे ABVP द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन12 -13 जनवरी कों स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स एवं लखीराम आडोटोरियम मे*
*📕खेलखूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थी होंगे शामिल*

*✍️खरसिया✍️* आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा युवाओं के प्रेरणा श्रोत विवेकानंद जी के जयंती 12 जनवरी के अवसर पर 12 एवं 13 जनवरी 2026 कों खरसिया स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स मे दो दिवशीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन मे खरसिया तहसील के समस्त स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं कों खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
युवा महोत्सव का शुभारंम 12 जनवरी कों 11 बजे स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल के साथ होगा शाम 5 बजे तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 13 जनवरी कों लखीराम आडोटोरियम मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम कों सफल बनाने के लिए शिवम मिश्रा जिला संयोजक रायगढ़ के मार्गदर्शन मे नगर अध्यक्ष -अमृतलाल चंद्रा, नगर मन्त्री अंशु राठौर, कार्यक्रम संयोजक रवि राठौर, सह संयोजक -संस्कार राठौर, कु.यामिनी पटेल कला मंच अध्यक्ष,महाविद्यालय अध्यक्ष गौरव राठौर, नगर सह मन्त्री मितेश राठौर,कु अवनि वैष्णव -विद्यालय अध्यक्ष खरसिया, सहित सभी एबीवीपी कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए है।
कार्यक्रम कों लेकर के समस्त स्कूलों एवं कालेजों के छात्र-छात्राओं मे भारी उत्साह है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





