गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ के विनर गए हैं… 50 लाख रु एवं ट्राफी जीती
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ के विनर गए हैंऔर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सलमान ने उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी। वहीं, बिग बॉस के घर में एक टास्क के दौरान उन्होंने कार पहले ही जीत ली थी। वहीं, फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप रहे।

विनर बनने के लिए गौरव की अमल मलिक, फरहाना, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल के साथ कड़ी टक्कर थी। लेकिन गौरव ने वोटों की भारी मात्रा और दर्शकों के अपार प्यार से सबको मात देकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना का एक ऐसा शांत, शालीन और लॉजिकल मुद्दों पर बात करने वाला रूप देखने को मिला, जिसने बहुत लोगों को हैरान किया। घर के अंदर बातें होने लगी थीं कि वह फेक हैं। चाहे अच्छी बात हो या बुरी, किसी झगड़े का गौरव से लेना-देना हो या न हो, पर वह हर चर्चा का विषय रहे।
सलमान तक ने गौरव खन्ना के गेम और स्ट्रैटेजी की तारीफ की थी। यहां तक कि फराह खान जब एक ‘वीकेंड का वार’ पर आई थीं, तो उन्होंने गौरव खन्ना को ‘विनिंग मटीरियल’ बताया था।
#BiggBoss19 #GauravKhanna #Winner
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





