*📕पर्दाफाश न्यूज 📕 राखड़ माफिया अनिता गर्ग के अवैध फ्लाई एस डंपिंग का हुआ पर्दाफाश ,जिंदा नाले को पटवा रही थी यह महिला ….*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕पर्दाफाश न्यूज 📕 राखड़ माफिया अनिता गर्ग के अवैध फ्लाई एस डंपिंग का हुआ पर्दाफाश ,जिंदा नाले को पटवा रही थी यह महिला ….*
*खरसिया* खरसिया डोमनारा SECL के पुराने बंद खदान मे फ्लाइ एस पाटने के आड़ मे पाट दिया जिंदा नाला, बोजिया निवासी किसी राखड़ माफिया अनीता गर्ग के द्वारा उक्त कार्य कराएं जाने कि जानकारी, लोडर एवं जेसीबी ऑपरेटर ने दी ह

मौक़े पर कोई अनुमति संबंधित दस्तावेज कार्य करने वालों के पास नही था। पूरे मामले कि उच्च स्तरीय जाँच से मामले का खुलासा होगा। विदित हो कि राखड़ माफिया अनीता गर्ग के द्वारा बरभौना एवं अन्य स्थानों तथा रायगढ़ जिले सहित सारंगढ़ जिला, सक्ति जिला में भी अवैध रूप से खुले मे फ्लाइ एस को फेंका जा रहा है।जिस खेल में कई सफेदपोश का कमीशन तय है इस राखड माफिया से।
*कांग्रेस सरकार में यह कांग्रेस नेत्री बनी फिरती है वहीं जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो इसने पत्रकारिता का चोला है, तीन – तीन जिलों में अवैध राखड़ डंप का आतंक मचा रही है वही बाराद्वार में राखड़ डंप के दौरान स्वयं कलेक्टर और खनिज अधिकारी के फर्जी सील और हस्ताक्षर कांड करके निर्दोष लोगों के ऊपर कार्यवाही करवाया था इस षड्यंत्रकारी महिला राखड़ माफिया ने।

|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





