क्षेत्रीय अपर संचालक डॉक्टर तपेश चंद्र गुप्ता ने धमतरी कॉलेज में किया औचक निरीक्षण,अतिथि व्याख्याता नियुक्ति में अनियमिताओं के लिए प्राचार्य को लगाया फटकार,

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
क्षेत्रीय अपर संचालक डॉक्टर तपेश चंद्र गुप्ता ने धमतरी कॉलेज में किया औचक निरीक्षण,
कॉलेज के प्रिंसिपल को लगाया जबरदस्त फटकार कहा प्राथमिकता का मतलब समझते भी हैं कि नहीं
धमतरी – दिनांक 02/08/2025 को बी. सी. एस. शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी(अग्रणी महाविद्यालय)में औचक निरिक्षण में पहुंचे क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ तपेश चंद्र गुप्ता, महाविद्यालय प्रचार्य डॉ विनोद कुमार पाठक से महाविद्यालय के विभिन्न व्यवस्था और NEP संचालन के संबध में जानकारी लिए इसके अलावा अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति और समस्या के संबध में भी चर्चा हुयी तो पता चला की अतिथि व्याख्याता पॉलिसी 2024 के अनुसार छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी को प्राथमिकता देने की बात की गयी है परन्तु महाविद्यालय में 4 अन्य राज्य के अतिथि व्याख्याता को पिछले सत्र में नियुक्ति दे दी गयी थी उसे पुनः इस बार आमंत्रित किया गया है इस बात पे प्रचार्य को फटकार लगाया गया और उसके जगह पर नया विज्ञापन जारी कर छत्तीसगढ़ के योग्य युवाओ को नियुक्ति देने का आदेश दिया गया।
उन्होंने ये बात प्रमुखता से कहा की यह पालिसी छत्तीसगढ़ के पीएचडी, नेट, सेट अभर्थियों के लिए बनाया गया है ताकि उनको रोजगार मिल सके, इस तरह की लापारवही किसी भी प्राचार्य की बक्शी नहीं जायेगी एवं उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ये बात अपर संचालक ने कही। तथा अतिथि व्याख्याताओं को महाविद्यालय में कालखंड के अलावा अतिरिक्त कार्य करवाकर उन्हें अतिरिक्त मानदेय भी दिये जाने को कहा
क्षेत्रीय अपर संचालक तपेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अतिथि व्याख्याता पॉलिसी छत्तीसगढ़ के लिए बनाई गई है दूसरे राज्य के लोगों को नियुक्ति यहां नहीं देना है छत्तीसगढ़ के लोग यहां प्लेन ग वाले भी है और उनका आवेदन आता है तो आपको उन्हें पहले देखना है, उनका नियुक्ति पहले करना है उनको प्राथमिकता में रखना है उसके बाद अगर कोई भी नहीं है छत्तीसगढ़ से तब दूसरे राज्य के पी एचडी को देना है, क्षेत्रीय अपर संचालक डॉक्टर तपेश चंद्र गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया है आज की छत्तीसगढ़ के योग्य युवाओं को प्रथम प्राथमिकता में रखना है, प्लेन पी जी वालों का आवेदन आता है तब भी आपको पहले छत्तीसगढ़ के प्लेन पी जी आवेदन को प्राथमिकता देना है, प्राचार्य को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि आपने अगर दूसरे राज्य के युवाओं को नियुक्ति दिया है तो फिर से विज्ञापन निकाले और छत्तीसगढ़ के योग्य युवाओं की नियुक्ति करो, क्योंकि अतिथि व्याख्याता पॉलिसी छत्तीसगढ़ के लिए बनाई गई है और छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्राथमिकता से इसमें नियुक्त करना है,
छत्तीसगढ़ के युवाओं के आवेदन के रहते अन्य राज्यों के युवाओं का आवेदन लेकर उन्हें नियुक्ति दे देना यहां के युवाओं बेरोजगारों के साथ सरासर अन्याय होगा इस कारण ही अतिथि व्याख्याता पॉलिसी छत्तीसगढ़ के लिए बनाएंगे है जिसमें छत्तीसगढ़ के युवाओं को हमें नियुक्त करना है यहां तो एक बात एकदम स्पष्ट हो गई है कि यह तो केवल एक धमतरी के कॉलेज की बात है छत्तीसगढ़ में न जाने ऐसे कितने कॉलेज होंगे जहां अन्य राज्य के युवाओं की नियुक्ति की गई होगी जो बिल्कुल गलत है, अपर संचालक ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर आवेदन यहां के युवाओं का नहीं आता है तब अन्य राज्य के युवाओं का आवेदन लेकर उन्हें नियुक्ति देनी है, बहुत ही गंभीर विषय है छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और बाहरी राज्य के युवाओं को आखिर किन आधारों पर छत्तीसगढ़के कॉलेजो में नियुक्ति दी जा रही है जैसे धमतरी कॉलेज में आज के निरीक्षण से बड़ी बात सामने आई है ऐसे ना जाने छत्तीसगढ़ के कितने ही कॉलेज में हो रहा होगा, अतिथि व्याख्याता के लिए आवेदन करने वाले छत्तीसगढ़ के युवा कृपया ध्यान दें और अपने अधिकार के लड़े,
अतिथि व्याख्याता पॉलिसी छत्तीसगढ़ का पालन करने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है, छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्राथमिकता देना होगा, छत्तीसगढ़ के अन्य कॉलेजों में भी अगर ऐसा हो रहा होगा तो तत्काल प्रभाव से अन्य राज्य के युवाओं की नियुक्ति रद्द करके छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के आवेदन को प्राथमिकता देते हुए उनकी नियुक्ति करना कॉलेज प्रबंध सुनिश्चित करें-डॉ तपेश चंद्र गुप्ता

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space