दिल्ली: थाने में हुई हत्या या आत्महत्या? पुलिस पर मारपीट के आरोप
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दिल्ली: थाने में हुई हत्या या आत्महत्या? पुलिस पर मारपीट के आरोप
धर्मेंद्र एक हत्या के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था बीती रात स्वरूप नगर थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोप में धर्मेंद्र को हिरासत में लिया था और रात में उसको बादली थाने के लॉकअप में लाया गया.
- धर्मेंद्र नाम के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
- लॉकअप के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला
- धर्मेंद्र एक हत्या के मामले में जेल में बंद था
दिल्ली के बादली थाना के अंदर लॉकअप में धर्मेंद्र नाम के एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. धर्मेंद्र कश्यप लॉकअप के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला और सुबह करीब 10:30 बजे परिवार को यह जानकारी दी गई कि धर्मेंद्र ने आत्महत्या कर ली है.
धर्मेंद्र एक हत्या के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था बीती रात स्वरूप नगर थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोप में धर्मेंद्र को हिरासत में लिया था और रात में उसको बादली थाने के लॉकअप में लाया गया. परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसको जबरन शराब पिलाई चार से पांच पुलिसकर्मियों ने जबरदस्त तरीके से मारपीट की और परिवार की मानें तो पुलिस की पिटाई से ही धर्मेंद्र की मौत हुई, जिसको पुलिस आत्महत्या बता रही है. परिवार यह भी सवाल खड़े कर रहा है कि अगर आत्महत्या की है तो पुलिस हिरासत में आरोपी के पास रस्सी कैसे आई?
परिजनों ने लगाए पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप
नीतू (भांजी) का कहना है कि मेरे मामा जो पहले से जेल में बंद थे वह इतने मजबूत थे कि आजतक उसने सुसाइड की कोशिश नहीं की तो आज क्यों की. पुलिस द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हुई है. मरने के बाद शव को पुलिसकर्मियों ने फांसी के फंदे से लटकाया है.
ऐसे कई सवाल हैं जो एक थाने के लॉकअप के अंदर आरोपी की मौत के बाद खड़े हुए हैं. पुलिस हिरासत में आरोपी की सीधी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होती है. फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है और परिवार लगातार पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगा रहा है. अब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space