Bilaspur News: पढ़ाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के एजेंट बने शिक्षकों पर होगी कार्यवाही, संयुक्त संचालक ने मांगी जानकारी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
Bilaspur News: पढ़ाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के एजेंट बने शिक्षकों पर होगी कार्यवाही, संयुक्त संचालक ने मांगी जानकारी
Bilaspur News: बिलासपुर। पढ़ाना छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों और निजी कंपनियों के एजेंट बने शिक्षकों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग कार्यवाही करने जा रहा है संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले शिक्षकों की जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है। शासन से अच्छी सैलरी मिलने के बाद भी पटना छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले शिक्षकों पर विभाग कार्यवाही की तैयारी में है।
स्कूल शिक्षा विभाग के कई शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए ज्यादा पैसा कमाने की लालच में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से जुड़कर बतौर एजेंट बन कार्य कर रहे है। खुद तो शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के एजेंट बने हुए हैं इसके अलावा स्कूली बच्चों के अभिभावकों को भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों से जुड़ने के लिए बच्चों के माध्यम से दबाव बनाया जाता है। पैसा कमाने के लिए लक्ष्मी निजी कंपनियों के प्रचार में जुटे शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा मामला सबसे पहले रायगढ़ जिले में सामने आया। जिसमें वहां के जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर सख्त हिदायत देते हुए शिक्षकों को ऐसा करने से मना किया गया था। बावजूद इसके जांजगीर जिले से भी ऐसी जानकारी सामने आ रही है.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space