*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरसिया खंड के खम्हार संयुक्त मंडल में भगवान बिरसा मुंडा जी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पथ संचलन संपन्न हुआ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरसिया खंड के खम्हार संयुक्त मंडल में भगवान बिरसा मुंडा जी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पथ संचलन संपन्न हुआ*
_____________________
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खम्हार गांव में संयुक्त 3 मंडल जोबी, गोरपार एवं फरकानारा के स्वयंसेवकों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पथ संचलन किया गया ।।जिसमे लगभग 200 से अधिक स्वयंसेवक सहभागी हुए साथ ही सैकड़ो की संख्या में माता ,भगिनी नागरिक सज्जन कार्यक्रम में दर्शक के रूप में उपस्थित रहे।।
युक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लाल कुमार राठिया जी ,मुख्य वक्ता प्रेमानन्द सिदार जी सहित खण्ड कार्यवाह खगेश्वर साहू मंच पर रहे।। इसके साथ कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ विभाग के विभाग संघचालक विजय शंकर पटनायक जी ,विभाग कार्यवाह भयभंजन बेहरा जी, विभाग प्रचारक डॉ राजकुमार भारद्वाज जी ,रायगढ़ जिला कार्यवाह मुकेश साव जी जिला शारीरिक प्रमुख श्री महेत्तर सिदार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।। मुख्य वक्ता सिदार जी द्वारा अपने बौद्धिक में भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन एवम् उनके बलिदान के बारे में बताया साथ ही संघ की स्थापना से लेकर अब तक की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उपलब्धियों के बारे में बताया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा से ही देश हित के लिए कार्य करता हैं ,अब तक कई बार सेना का सहयोग करते हुए अपने कई स्वयंसेवक प्राणों की आहुति भी दे चुके है , आज संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा पञ्च परिवर्तन का संकल्प भी स्मरण कराया,जिसमें 1. सामाजिक समरसता 2. कुटुम्ब प्रबोधन 3. पर्यावरण संरक्षण 4. स्व के बोध 5. नागरिक कर्तव्य बोध प्रत्येक नागरिकों के मूल कर्तव्य बोध।।
ग्रामीण जनों के उत्साह एवं भव्य स्वागत से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,युक्त जानकारी मनोज साहू द्वारा प्रेषित की गयी।।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space