नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 📕प्रशासनिक आतंकवाद के विरोध में भूपेन्द्र वैष्णव नें21 अक्टूबर को जिला न्यायालय के सामने आत्मदाह की दी है चेतावनी* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

📕प्रशासनिक आतंकवाद के विरोध में भूपेन्द्र वैष्णव नें21 अक्टूबर को जिला न्यायालय के सामने आत्मदाह की दी है चेतावनी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*📕लगातार झूठे प्रकरणों में फंसाकर फर्जी FIR दर्ज करके वर्षो से पत्रकार परिवार को प्रताड़ित करने वाली खरसिया पुलिस के प्रताड़ना के विरोध में भूपेन्द्र किशोर नें दी चेतावनी*

*📕गरीब युवक को बेरहमी से कुचलकर भागने वाले आरोपी पक्ष के दबाव में खरसिया पुलिस नें पत्रकार, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सहित निर्दोषों पर किया है FIR दर्ज*

*📕प्रशासनिक आतंकवाद के विरोध में भूपेन्द्र वैष्णव नें21 अक्टूबर को जिला न्यायालय के सामने आत्मदाह की दी है चेतावनी*

*खरसिया*- खरसिया सहित पुरे रायगढ़ जिले में लम्बे अरसे से प्रशासनिक आतंकवाद का खतरा ईमानदार लोगों पर मंडरा रहा है भ्रष्ट अफसरसाही, नौकरशाह पर ईमानदार कलमकार, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवी अधिवक्ता की पेनी नज़र ज़ब पड़ती है ईमानदार पत्रकार ज़ब भ्र्ष्टाचार पर अपनी नजरें इनायत करतें हैं तो जाहिर सी बात है भ्रष्ट आचरण वाले नौकरसाही लोगों पर इसका काफ़ी बुरा असर होता है ख़ासकर ऐसे जिले में जहाँ के कर्मचारी अधिकारी बस एक शहर से दूसरे शहर और एक गांव से दूसरे गांव होते रहते हैं ये सदैव ही अपने खिलाफ लिखनेवाले पत्रकार को टारगेट करके उनके विरुद्ध झूठी फर्जी कार्यवाही कर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं।…. खरसिया पोस्ट ऑफिस रोड राममंदिर के पास निवासी वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव जी जिन्होंने अपना पूरा जीवन जनकल्याण और जनसेवा में लगा दिया पत्रकारिता, समाजसेवा, व वकालत तीनो ही फील्ड में भूपेंद्र वैष्णव नें अनगिनत जनसेवा, जनहित के कार्य किये शोषित पीड़ित प्रताड़ित लोगों के लिए अगर कोई आख़िरी उम्मीद हैं तों वो नाम भूपेन्द्र किशोर वैष्णव का ही है जो स्वप्रेरणा से जनहित के सभी मुद्दों पर बोलते है लिखते हैं


ऐसे सैकड़ो बड़े मामले, बड़ी घटनाएं हैं जिनपर मुखर हुए और संघर्षरत रहे कोल माफियाओं, भू माफियाओं, जुआरियों, सटोरियों, अवैधकारोबारियों, भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियो कर्मचारियों, उद्योगपतियों, सभी के गलत, अवैधानिक कार्यों के खिलाफ सदैव अपनी धारदार कलम चलाते आएं हैं, और यहीं वजह हैं कि आज भृष्ट नौकरशाह भी अपने पद का दुरूपयोग कर माफियाओं और अवैध कारोबारियों से अपना खजाना भरने का कार्य करतें आ रहे हैं उनके इशारों दो नंबर के लेन देन में संलिप्त इन नौकरशाहो के द्वारा भूपेन्द्र किशोर वैष्णव सहित उनकी पत्नी आरती वैष्णव जो सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार हैं, जिनकी जोड़ी नें भ्रष्ट लोगों के छक्के छुड़ा दिए हैं जिनकी धारदार कलम हमेशा से इन भ्रष्टाचार में लिप्त आल इन वन सभी को संरक्षण देने वालो के लिए गले कि फांस बन गये हैं इन भ्रष्ट लोगों के लिए मुसीबत बन गये हैं…

समाज में हर समय जनहित के मुद्दों पर लिखना बोलना गलत का विरोध करना इन पत्रकार दम्पत्ति का गुनाह हैं और इसी गुनाह कि सजा खरसिया सहित जिले का प्रशासनिक अमला एक सीधे सरल ईमानदार, न्यायप्रिय, न्यायपसंद परिवार को लम्बे समय से प्रताड़ित करतें आ रहें हैं कसूर है केवल गलत का विरोध करना खरसिया पुलिस द्वारा बरसों से इस परिवार के ऊपर अपने स्वार्थ, नेतागिरी और माफियाओं के दबाव व प्रभाव व, पुराने घिसे पिटे पुलिसकर्मियों के भड़कावे में आकर कई झूठे प्रकरण दर्ज किये जिसे आज तक किसी न्यायालय में प्रमाणित नही कर सके न कभी किसी केस में सजा करवा सके निराधार मामले निरंतर बनाते आ रहें हैं जिसकी जाँच होना नितांत आवश्यक है इसी क्रम में विगत दिनों एक गरीब युवक को कांग्रेसी नेता खरसिया विधायक उमेश पटेल के बहुत करीबी मनोज गबेल नैना गबेल के रिश्तेदार नशे में धुत्त होकर कार ड्राइविंग करतें ग्राम रानीसागर में बेरहमी से कुचल दिया, घटना के बाद युवक का उपचार कराने के बजाय गिरफ्तार नशेड़ी आरोपी युवक को थाने से, कस्टडी से घर ले गये बेरहमी से कुचले गये युवक कि जान चली गईं सही समय में उपचार के आभाव में विधायक व मनोज गबेल के नेतागिरी के दबाव में गरीब युवक का उपचार तों दूर उसके शव का pm भी 24 घंटे बाद भी नही हो पाया था

मृत युवक लल्ला यादव चंदन तालाब पार खरसिया के न्याय के लिए मोह्हलेवासियो द्वारा धरना आंदोलन कर न्याय की मांग की गईं भूपेन्द्र वैष्णव व आरती वैष्णव नें इस संवेदनशील घटनाक्रम को पत्रकार होने के नाते पूरा कवरेज किया प्रशासन व आंदोलन कारियो के मध्य कड़ी बनकर सामनंजस्य बैठाने का प्रयास तहसीलदार, पुलिस प्रशासन के निवेदन पर किया बहुत दबाव के बाद शाम होते होते पीड़ित परिवार को 1 लाख रूपये के आर्थिक सहयोग, आरोपी पक्ष द्वारा करवाया गया फिर भी परिवार व मुहल्ले वासियों द्वारा मना किया जा था 5 लाख लिए बगैर नही उठने की बात कहीं गईं मोनू केसरी, भूपेन्द्र वैष्णव द्वारा पीड़ित दुखी परिवार द्वारा लोगों को परेशानी होनें की बात समझाकर जैसे तैसे आंदोलन को समाप्त करवाया गया,

लेकिन 2 दिन बाद चौकी पुलिस खरसिया द्वारा कुछ दलालों चाटुकारों के द्वारा बनाये षड्यंत्र में पड़कर उलटे सहयोग करने वालों व स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद घटनाक्रम को कवरेज करने वाली महिला पत्रकार आरती वैष्णव व अन्य निर्दोष लोगों पर जबरदस्ती झूठा प्रकरण बना दिया गया जिसकी सर्वत्र निंदा हो रहीं है आंदोलन स्थल में कोई एम्बुलेंस नही खड़ी थी, न कोई बीमार परिवार का व्यक्ति आंदोलनकारियो से मिला और पुलिस शिकायत में अगर ऐसा बता रहीं है तों इस मामले में FIR खरसिया पुलिस और तहसीलदार के नाम से होनी चाहिए क्योंकि ये सभी वहाँ उपस्थित थे एम्बुलेंस को खरसिया पुलिस क्यों आगे नहीं बढ़ा पाई ये खरसिया पुलिस की चूक है…. बिना किसी कारण के निर्दोष लोगों पर FIR करना बेहद शर्मनाक है.

खरसिया विधायक उमेश पटेल और खरसिया टाउन के कुछ छुटभैईये दलालों के इशारे पर पूरी तरह से निराधार रिपोर्ट दर्ज किया गया है जिसके विरोध में निंदा करतें हुए वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र किशोर वैष्णव नें प्रशासनिक आतंकवाद के विरोध में रायगढ़ न्यायालय के समक्ष आत्मदाह की सुचना सोशल मीडिया में सुचना और विज्ञप्ति पोस्ट कर की गईं है बिना कोई अपराध किये एक एक सीधे सरल व्यवहार कुशल पत्रकार दम्पत्ति को प्रशासन के इन नुमाइंदो द्वारा लगातार लगभग 15 वर्षो से प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके मुख्य कारण ऐसे लोग हैं जो समाज के लिए कुछ कर सकतें हैं बस इसी तरह की कुटिल मानसिकता से एक सरल इंसान को अपराधी, आरोपी बनाकर गंदी मानसिकता का परिचय देना है, विदित हो कि खरसिया चौकी में पिछले 20 वर्षो से वहीं घिसे पिटे पुलिस कर्मी आरक्षक, प्रधान आरक्षक, निरिक्षक व अन्य स्टॉफ बैठे हैं जिनका एकसूत्रीय अभियान वर्षो से अवैध वसूली करना हैं वरिष्ठ अधिकारियो को इनके द्वारा गलत सुचना देके बरगलाने का कार्य किया जाता है सही जानकारी छुपाया जाता है जिससे खरसिया आस पास सहित पुरे विधानसभा में अपराध में बढ़ोत्तरी हो रहीं है….

पुरे मामले में समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले भूपेन्द्र किशोर वैष्णव नें निर्दोष पत्रकार पत्नी स्वयं व अन्य निर्दोषों पर दर्ज झूठे fir को निरस्त नही करने पर जिला न्यायालय के सामने आत्मदाह की सुचना दी है जिससे खरसिया पुलिस के हाँथ पैर कापने लगे हैं खरसिया चौकी द्वारा फर्जी Fir के सहारे नेतानगरी, विधायक व खरसिया के कुछ चाटुकारों को खुश करने के चक़्कर में बुरी फंसती नज़र आ रहीं है क्योंकि किसी भी तरह इस प्रशासनिक आतंकवाद का समाप्त होना न्यायप्रिय लोगों, पीड़ित प्रताड़ित लोगों के लिए बहुत जरूरी है…. क्रमशः

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930