*📕भगवान भरोसे चल रहा खरसिया नवापारा पश्चिम आंगनबाड़ी का केंद्र कार्यकर्ता सुमन महंत आंगनबाड़ी भवन से है नदारद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕भगवान भरोसे चल रहा खरसिया नवापारा पश्चिम आंगनबाड़ी का केंद्र कार्यकर्ता सुमन महंत आंगनबाड़ी भवन से है नदारद*
*📕नेनीहालो को छोड़कर कार्यकर्ता निकली राजधानी रायपुर भ्रमण के लिए*
*📕खरसिया – खरसिया नवापारा पश्चिम आंगनबाड़ी में छोटे छोटे मासूम बच्चों को आंगनबाड़ी में ही छोड़कर नदारद*
आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता सुमन महंत आंगनबाड़ी से नदारद है, छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ घट सकती है बड़ी अधिकारीयों की माने तों यह लापरवाही पहली बार नही इस कार्यकर्ता ऐसी लापरवाही कई बार किया जा चुका है, क्योंकि इन मोहतरमा को अन्य निजी कार्यों से हर हमेशा बिलासपुर रायपुर शक्ति बाराद्वार रायगढ़ का दौरा करना पड़ता है श्रम विभाग के वेब पोर्टल श्रमेव जयते में गरीबों से पैसे वसूलकर श्रमिक कार्ड भी बनाये जाते हैं जिसके लिए इन मासूम बच्चों को कभी सहायिका के भरोसे कभी अपने घरवालों के भरोसे तों कभी भगवान भरोसे ऐसे ही छोड़कर भ्रमण कार्य पूर्ण किये जाते हैं,
आज दिनांक 18 अक्टूबर को अचानक इस आंगनबाड़ी को देखने से पता चला बच्चे भगवान भरोसे आंगनबाड़ी के भवन में बैठे हैं और आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता बिना छुट्टी आवेदन निवेदन दिए बगैर ही स्वतंत्र रूप से राजधानी रायपुर भ्रमण के लिए गईं हैं यह जानकारी वहाँ उपस्थित सहायिका द्वारा दिया गया है, छोटे बच्चों के प्रति असंवेदनशील लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है जिसे 10 बजे से 3 बजे तक आंगनबाड़ी में उपस्थित रहकर छोटे छोटे बच्चों को शिक्षा के साथ साथ भोजन व्यवस्था और उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है बिना छुट्टी लिए आवेदन दिए बेलगाम घोड़े की तरह राजधानी रायपुर भ्रमण पर निकली हुईं है ऐसे लापरवाह कार्यकर्ताओ की वजह से ही बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका बनी रहती है महिला बाल विकास विभाग रायपुर (रायगढ़ ) को इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्यवाही की आवश्यकता है….
*पर्दाफाश एक्सक्लुसिव रिपोर्ट*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space