बोजिया, चितापाली, नवापारा, कटाईपाली के हजारों किसानो के साथ गोदावरी एनर्जी हीरा ग्रुप ने प्लांट लगाने के नाप पर किया धोखाधड़ी *📕किसानो की 946 एकड़ जमीन की हो वापसी, हीरा ग्रुप के विरुद्ध दर्ज हो धोखोधड़ी का मामला
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
🎯बोजिया, चितापाली, नवापारा, कटाईपाली के हजारों किसानो के साथ गोदावरी एनर्जी हीरा ग्रुप ने प्लांट लगाने के नाप पर किया धोखाधड़ी
*📕किसानो की 946 एकड़ जमीन की हो वापसी, हीरा ग्रुप के विरुद्ध दर्ज हो धोखोधड़ी का मामला*
*🎯पूर्व सांसद प्रतिनिधि भूपेन्द्र किशोर वैष्णव ने मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री से की अपील*
*🎯हजारों किसानो के साथ धोखोधड़ी मामले मे जिला कलेक्टर एवं एसडीएम धर्मजयगढ़ की चुप्पी पर उठाये सवाल*
*🎯भू अर्जन के 15 साल बाद भी आखिर क्यों नहीं लगा पॉवर प्लांट -जवाब दे जिला प्रशासन*
*📕रायगढ़/छत्तीसगढ़📕* रायगढ़ जिले के आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित धर्मज़यगढ़ विधानसभा के नवगठित छाल तहसील अंतर्गत ग्राम कटाई पाली, बोजिया, चितापाली, नावा पारा के सैकड़ो किसानो की लगभग 946 एकड़ क़ृषि भूमि को वर्ष 2008-9 मे 1000 मेगा व्हाट पॉवर प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर रायपुर के हीरा ग्रुप के द्वारा गोदावरी एनर्जी एंड स्टील के नाम पर आदिवासी अंचल के हजारों बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के झूठे वायदे के साथ जनसुनवाई आयोजित करके क्षेत्र के भोले भाले किसानो को उद्योग स्थापना के नाम पर धोखा किया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की गोदावरी एनर्जी के अधिकारीयों के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार का झूठा सपना दिखा के भोले भाले ग्रामीणों एवं सैकड़ो आदिवासी परिवारों की जमीन गोदावरी एनर्जी पॉवर एवं स्टील प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर ले लिया किन्तु आज लगभग 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी उद्योग की स्थापना नहीं की गईं है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है की उक्त उद्योगपतियों के द्वारा एस ई सी एल के अधिकारियो के साथ सांठगाठ करके किसानो की सैकड़ो एकड़ भूमि को SECL के द्वारा भूअर्जन पश्चात करोड़ो रु का मुआवजा भी प्राप्त किया गया है। गोदावरी एनर्जी द्वारा स्वयं उद्योग नहीं लगाने एवं अधिग्रहित भूमि को SECL को दे दिए जाने से स्थानीय भूमि स्वामियों को कोयला खदान मे मिलने वाले नौकरी के लाभ से भी वँचित होना पड़ा है। दर्जनों बार जिला प्रशासन को लिखित ज्ञापन भी ग्रामीणों द्वारा दिए जाने के बावजूद न ही प्लांट स्थापित किया जा सका है न ही किसानो को उनकी जमीन वापसी की गईं है।
रायगढ़ लोकसभा के पूर्व सांसद विष्णु देव साय के पूर्व प्रतिनिधि विहिप खरसिया प्रखंड अध्यक्ष भूपेन्द्र किशोर वैष्णव ने मुख्य मंत्री एवं डिप्टी सीएम सहित केबिनेट मन्त्री ओपी चौधरी रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह को प्रेस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनहित मे किसानो को उनकी क़ृषि भूमि को वापसी कराये जाने की मांग की है।
साथ ही उद्योग स्थापना के नाम से स्टाम्प ड्यूटी मे छूट प्राप्त करने वाले हीरा ग्रुप से अतिरिक्त राशि एवं ब्याज की वसूली के साथ क्षेत्रीय आदिवासी किसानो के साथ धोखा धड़ी का मामला दर्ज किया जाए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space