भूतपूर्व सैनिकों एवं परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर अच्छी पहल-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल अपना स्वास्थ्य का रखें ध्यान, युवाओं को करें देश सेवा के लिए प्रेरित कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भूतपूर्व सैनिकों एवं परिजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर अच्छी पहल-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल
अपना स्वास्थ्य का रखें ध्यान, युवाओं को करें देश सेवा के लिए प्रेरित
कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर
——————————————————————–
रायगढ़/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सब एरिया रायपुर (आर्मी) के सहयोग से भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा की सेना देश की सेवा करते है, ऐसे में उनके रिटायर के बाद भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन करना अच्छी पहल है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि आम्र्स फोर्सेस में जिला सहित राज्य के युवाओं की सहभागिता कम है। आम्र्स फोर्सेस अच्छी कैरियर विकल्प के साथ देश सेवा करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों को युवाओं को आम्र्स फोर्सेस में कैरियर बनाने प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की सेना भर्ती इस बार रायगढ़ में हो रही है, जिसमें वे अपना सहयोग प्रदान कर सकते है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा भूतपूर्व सैनिकों के किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने अपने आस-पास एवं पर्यटन स्थलों में साफ-सफाई रखने एवं आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने सैनिक एवं उनके परिवारजनों की समस्यों एवं सुझावों पर विस्तार से चर्चा भी किए। इस अवसर पर मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सब एरिया रायपुर (आर्मी) से कर्नल सुधीर नायक एवं ईसीएचएस पाली क्लिनिक बिलासपुर से कर्नल वी.के.सुकुल, कैप्टन बी.के.शर्मा व आनरेरी कैप्टन बी.के दीक्षित उपस्थित थे।
स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयों का किया गया वितरण
———————————————————–
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में विनायक नेत्रालय रायपुर, ईसीएचएस पाली क्लिनिक बिलासपुर एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण एवं चश्मा प्रदान किया गया। शिविर में 160 पूर्व सैनिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
CMO Chhattisgarh
DPR Chhattisgarh
Kartikeya Ashok Goel
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space